कोई छः महीना पहला वार्नर ब्रदर्स ने अपनी सुपर हीरो फिल्म द फ़्लैश को १६ मार्च २०१८ को रिलीज़ करने का ऐलान किया था । उस समय द फ़्लैश का निर्देशन फैंटास्टिक बीस्टस एंड वेयर टू फाइंड देम के निर्देशक रिक फ़मुयिवा करने वाले थे । तब से एज्रा मिलर की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म लटकी हुई है, क्योंकि रिक फिल्म को छोड़ चुके हैं। अब सूत्रों ने पुष्टि की है कि बैक टू द फ्यूचर और फारेस्ट गंप जैसी फिल्मों के वरिष्ठ निर्देशक रोबर्ट ज़ेमेकिस द फ़्लैश के निर्देशक की दौड़ में सबसे आगे हैं । हालाँकि, ज़ेमेकिस को लेकर आखिरी फैसला नहीं हुआ है। वह इस समय स्टीव करेल की जेफ़ मल्म्बर्ग की २०१० के वृत्त चित्र मर्वेन्कोल की अनटाइटल फिल्म रूपांतरण पर काम कर रहे हैं । यह फिल्म अगले साल ही २१ नवम्बर को रिलीज़ होनी है । बताते चलें कि ज़ेमेकिस के अलावा स्पाइडर-मैन फिल्मो के दो निर्देशक सैम रैमी और मार्क वेब भी इस फिल्म को इनकार कर चुके हैं । फिल्म में एज्रा मिलर के पिता की भूमिका करने वाले अभिनेता बिली क्रूडअप फिल्म से बाहर है । बहरहाल, वार्नर ब्रदर्स का इरादा एज्रा मिलर की फिल्म द फ़्लैश की एक झलक १७ नवम्बर को दिखाने का है, जब जैक स्नाइडर की फिल्म जस्टिस लीग रिलीज़ होगी । क्या जस्टिस लीग के साथ द फ़्लैश की झलक दिखाई देगी !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 20 May 2017
रोबर्ट ज़ेमिच्किस करेंगे द फ़्लैश
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment