अपराध की पृष्ठभूमि पर एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर (ओसियन सीरीज के) निर्देशक स्टीवन सोडरबर्ग पांच साल बाद अपराध की दुनिया में अपने दर्शकों को ले जा रहे है । फिल्म लोगन लकी तीन भाइयों की कहानी है, जो अपने परिवार को दुश्वारियों से उबारने के लिए मेमोरियल डे वीकेंड के दौरान उत्तरी कैरोलिना में कांकोर्ड में शेर्लोट मोटर स्पीडवे पर होने वाली कोका-कोला ६०० रेस के दौरान बड़ी डकैती डालने की योजना बनाते हैं । रेबेका ब्लंट की लिखी इस फिल्म में बड़े सनसनीखेज तरीके से दिखाया गया है कि कैसे लोगन भाई जिमी, मेली और क्लाइड डकैती डालने के लिए स्पीडवे ट्रैक के नीचे हाइड्रोलिक ट्यूब सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं । जो बैंग वॉल्ट्स उड़ाने में एक्सपर्ट है । फिल्म में लोगन भाइयों जिमी, क्लाइड और मेली की भूमिका क्रमशः चैनिंग टाटम, एडम ड्राईवर और राइली केओफ ने की है । दुनिया में जेम्स बांड से मशहूर अभिनेता डेनियल ने जो बैंग का किरदार किया है । फिल्म में हिलेरी स्वांक, कैथरीन वाटरस्टन, केटी होम्स, सेबेस्टियन स्टेन, आदि की भूमिका भी सनसनीखेज है । यह फिल्म १८ अगस्त को रिलीज़ हो रही है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 31 May 2017
फिर अपराध की दुनिया में स्टीवन सोडरबर्ग
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment