ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स ने आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि उनके द्वारा तीन एक्स-मेन करैक्टर वाली फ़िल्में रिलीज़ की जाएँगी। पहली फिल्म द न्यू म्यूटेंट्स १३ अप्रैल को रिलीज़ होगी। यह फिल्म प्रशिक्षण ले रहे किशोर म्यूटेंट्स सुपरहीरोज़ के एक समूह की कहानी है। इस फिल्म के म्यूटेंट्स मार्वल सीरीज की तीन अलग अलग कॉमिक बुक से लिए गए हैं। यह म्यूटेंट्स एक दूसरे के विरोधी भी हैं और खुद पर मुसीबत आने पर एक दूसरे की मदद भी करते हैं । इस कॉमिक बुक सीरीज में भरपूर एक्शन और एडवेंचर था। इससे नई फिल्म में दर्शकों को काफी रोमांचकारी एक्शन देखने को मिलेंगे। इस फिल्म से केबल और डेडपूल का परिचय भी होगा। फिल्म का निर्देशन जॉश बून करेंगे। दूसरी फिल्म डेडपूल २ अगले साल ही ०१ जून को रिलीज़ होगी। इस फिल्म वेड विल्सन में कपट प्रयोग के बाद हीलिंग पावर में बढ़ोतरी हो जाती है। वह अपने सूक्ष्म शरीर डेडपल में प्रवेश कर जाता है। डेडपूल इस फिल्म में केबल और डॉमिनो की रहस्यमय म्युटेंट जोड़ी का सामना करेगा। इस फिल्म में दूसरी बार डेविड लीच डेडपूल अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स को निर्देशित करेंगे। तीसरी एक्स-मेन करैक्टर फिल्म डार्क फ़ीनिक्स २ नवंबर को रिलीज़ होगी। जीन ग्रे एक ओमेगा म्युटेंट हैं। उसमे ब्रह्मांडीय शक्तियां लगातार बढती जा रही हैं। निर्देशक सिमोन किनबर्ग अपनी इस फिल्म में दिखाएंगे कि प्रोफेसर एक्स और एक्स- मेन किस प्रकार ओमेगा म्यूटैंट की बुरी शक्तियों से निबटते हैं। अगले साल टेलीविज़न पर एफएक्स की सीरीज लीजन और फॉक्स पर द गिफ्टेड शुरू हो रही हैं। इन्हे मिला लिया जाए २० एक्स-मेन का ही हो जाता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 10 May 2017
अगले साल रिलीज़ होंगी एक्स-मेन से जुडी तीन फ़िल्में
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment