वाय-ए बुक यानि यंग एडल्ट बुक मॉर्टल इंजिन्स पर निर्माता पीटर जैक्सन की फिल्म में गेम ऑफ़ थ्रोन्स के एक्टर पैट्रिक मलहिड़े, एरो के कॉलिन साल्मोन और रूट्स के रेगे- जीन पेज को भी शामिल कर लिया गया है। लेखक फिलिप रीव की चार उपन्यासों की मॉर्टल इंजिन्स सीरीज की पहली किताब भविष्य के लंदन पर है, जिसमे एक विशालकाय मशीन पर बैठे लोगों को ख़त्म हो रही दुनिया को बचाना है। इस फिल्म में चरित्रों की भरमार है। इसलिए फिल्म में उपरोक्त तीन एक्टरों के अलावा मिसफ़िट्स के रॉबर्ट शीहान के नेतृत्व में हेरा हिलमर, ह्यूगो वीविंग और स्टेफेन लँग को पहले ही शामिल किया जा चूका है। फिल्म की कहानी पारिस्थितिक और तकनीकी रूप से ख़त्म हो चुकी भविष्य की दुनिया में केवल लंदन ही ऐसा शहर है, जो इंजिनों के ज़रिये चलाया जा रहा है और लोग पृथ्वी से दूर छोटे शहरों के संसाधनों पर निर्भर हैं। एक किशोर टॉम नाट्सवर्थी नज़दीकी क्षेत्र आउटलैंड्स की एक युवती के साथ एक ऐसे रहस्य का पता लगा लेता है, जिससे विश्व व्यवस्था में बड़ा बदलाव आ जायेगा। फिल्म का निर्देशन पीटर जैक्सन के चेले क्रिस्चियन रिवर्स कर रहे हैं। एमआरसी और यूनिवर्सल की इस फिल्म की शूटिंग न्यू ज़ीलैण्ड में जारी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 7 May 2017
मॉर्टल इंजिन्स में गेम ऑफ़ थ्रोन्स, एरो और रूट्स के एक्टर
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment