Sunday, 21 May 2017

'ट्यूबलाइट' का रिकी पटेल है 'मासूम'

टेलीविज़न चैनल लाइफ ओके ने अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। इसी के तहत इस चैनल से अब एक नए रिवेंज ड्रामा शो मासूम का प्रसारण होने वाला है।  इस शो में एक आठ साल का बच्चा कृष अपने लिए न्याय पाने में असफल होने के बाद खुद बदला लेने की ठानता है।  सुनने में यह कहानी आम मुम्बइया फिल्म जैसी लगती है।  लेकिन, इसके केंद्र में एक बच्चे का होना, शो में नयेपन की उम्मीद बरकरार रखता है।  ख़ास बात यह भी है कि बच्चे कृष के किरदार को करने वाला बाल कलाकार बॉलीवुड फिल्मों में पहचान बना चुका रिकी पटेल है।  रिकी पटेल, अब तक बॉलीवुड के कई बड़े एक्टरों के साथ फ़िल्में कर चुका है।  वह टे३एन में अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ काम कर चुका है।  उसकी आगामी फिल्मों में सलमान खान के साथ ट्यूबलाइट और हालिया रिलीज़ फिल्म मेरी प्यारी बिंदु है।  उसकी इसी प्रतिभा को देखते हुए मासूम की केंद्रीय भूमिका में लिया गया है।  एक आठ साल के बच्चे की यह बड़ी सफलता है।  

No comments: