Wednesday, 24 May 2017

क्या विश्व युद्ध में फंसेगा वाकांडा !

हॉलीवुड फिल्मों के राइटर-डायरेक्टर रयान कुग्लर मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के लिए पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं | उन्हें मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपर हीरो फिल्म ब्लैक पैंथर का निर्देशन सौंपा गया हैं | रयान ने २०१५ में रॉकी फिल्म सीरीज की स्पिन-ऑफ सीक्वल फिल्म क्रीड का निर्देशन किया था | अब वह मार्वल कॉमिक्स के सुपर हीरो ब्लैक पैंथर को सोलो हीरो बना कर पेश करने जा रहे हैं | इस फिल्म का ख़ास विवरण अभी नहीं मिल पा रहा है | लेकिन, जैसे जैसे ब्लैक पैंथर की रिलीज़ की तारिख १६ फरवरी २०१८ नज़दीक आती जा रही है, ब्लैक पैंथर की कहानी से पर्दा उठता जा रहा है | एक मैगज़ीन में फिल्म की जो कहानी छपी है, उससे यह संकेत मिलता है कि ब्लैक पैंथर की कहानी कैप्टेन अमेरिका: सिविल वार के बाद की है, जब किंग टीछल्ला वाकांडा वापस आकर एकांत में समय बिताने लगता है | वह वाकांडा जैसे तकनीकी रूप से उत्कृष्ट राज्य का शासक है | ज़ल्द ही उसे मालूम हो जाता है कि वाकांडा के दुश्मन वाकांडा को विश्व युद्ध की आग में  झोंकने का प्रयास कर रहे हैं | टीछल्ला सीआईए एजेंट एवेरेट के० रॉस और वकंदन स्पेशल फाॅर्स के सदस्य डोरा मिलाजे के साथ मिल कर दुश्मनों को ख़त्म करता है | फिल्म में किंग का किरदार चाडविक बोस कर रहे हैं | वाकांडा के दो दुश्मन एरिक किलमोंजर और उलीसेस हैं | दर्शकों ने उलीसेस को द एवेंजरस : एज ऑफ़ उल्ट्रोन में देखा था | इस किरदार को एंडी सेर्किस कर रहे थे | सीआईए एजेंट एवेरेट के० रॉस का किरदार मार्टिन फ्रीमैन करेंगे | सुपर हीरो की दुनिया में ब्लैक पैंथर क्रांतिकारी घटना होगी | क्योंकि, यह पहला मौका होगा, जब किसी अश्वेत सुपर हीरो किरदार पर सोलो फिल्म बनाई गई है | फिल्म के ज़्यादातर एक्टर अफ्रीकन-अमेरिकन हैं | फिल्म से जुड़े कलाकारों में  माइकल बी जॉर्डन, एंजेला बेसेट, फारेस्ट व्हिटकर , लुपिता न्योंग’ओ और दानाई गुरीरा के नाम उल्लेखनीय हैं | सबसे दिलचस्प तथ्य यह कि मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों में पहली बार कोई समलैंगिक किरदार शामिल किया गया है |

No comments: