दुनिया में सबसे
ज्यादा मशहूर फ्रैंचाइज़ी फिल्मों में एक जेम्स बांड सीरीज की फिल्मों के दूसरे बांड
अभिनेता सर रॉजर मूर (निधन २३ मई २०१७) को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके द्वारा
अभिनीत दो बांड फिल्मों द स्पाई हु लव्ड मी और फॉर योर आईज ओनली का ३१ मई को
प्रदर्शन किया जायेगा । द सेंट जैसे टेलीविज़न शो के मशहूर अभिनेता रॉजर मूर ने सीरीज
के निर्माता अल्बर्ट ब्रोक्कोली के बहुत कहने पर बांड का सूट पहनना मजूर किया था ।
वह १९७३ में रिलीज़ फिल्म लिव एंड लेट डाई से पहली बार बांड बने । इस फिल्म के बाद
उन्होंने छह बांड फिल्मों में अभिनय किया । ३१ मई को श्रद्धांजलि स्वरुप दिखाई
जा रही बांड फिल्म द स्पाई हु लव्ड मी रॉजर मूर की तीसरी बांड फिल्म थी । जबकि,
फॉर योर आईज ओनली (१९८१) उनकी पांचवी बांड फिल्म थी । द स्पाई हु लव्ड मी का टाइटल
लेखक इयान फ्लेमिंग की दसवी जेम्स बांड पुस्तक पर रखा गया था । लेकिन दिलचस्प तथ्य
यह था कि फिल्म के कथानक का इयान फ्लेमिंग के उपन्यास से कोई सरोकार नहीं था । यह
फिल्म तीन अकादमी अवार्ड्स श्रेणी में नामित हुई थी । यह ऐसी बांड फिल्म थी, जिसे
समीक्षकों ने भी सराहा और बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने भी देखा । इसी फिल्म में स्टील
के दांतों वाला खलनायक भी था । इस फिल्म के निर्माण में १४ मिलियन डॉलर खर्च हुए
थे । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १८५.४ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था । दूसरी फिल्म
फॉर योर आईज ओनली की कहानी इयान फ्लेमिंग की दो लघु कथाओं को मिला कर लिखी गई थी । इस फिल्म
से बांड फिल्मों के एडिटर जॉन ग्लेन का डायरेक्टोरियल डेब्यू हुआ था । इस फिल्म ने
बॉक्स ऑफिस पर १९५ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया । इन दोनों फिल्मों को '4-के' वर्शन
में ढाल कर ३१ मई को रिलीज़ किया जा रहा है । इन फिल्मों को यूनिसेफ के सहायतार्थ
रिलीज़ किया जा रहा है । ध्यान रहे कि सर रॉजर मूर यूनिसेफ के गुडविल एम्बेसडर रह
चुके है । इस सम्बन्ध में फिल्म सीरीज के दो निर्माताओं माइकल जी विल्सन और बारबरा
ब्रोकोली ने एक बयान जारी कर कहा, “सर रॉजर मूर के सम्मान में यूनिसेफ के
सहायतार्थ इन फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है । सर रॉजर मूर बच्चों की मदद के
लिए हमेशा तैयार रहते थे ।“
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 31 May 2017
आज (३१ मई को) होगा रॉजर मूर की दो बांड फिल्मों का पुनर्प्रदर्शन
Labels:
James Bond,
Roger Moore
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment