Showing posts with label James Bond. Show all posts
Showing posts with label James Bond. Show all posts

Wednesday, 22 September 2021

२५वी जेम्स बांड फिल्म (No Time To Die) ३० सितम्बर को



जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई ३० सितम्बर को भारत के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. इसके बाद, नो टाइम टू डाई अमेरिकी सिनेमाघरों में ८ अक्टूबर से प्रदर्शित होगी.


अभिनेता डेनियल क्रैग की जेम्स बांड की भूमिका वाली यह पांचवी फिल्म है. उन्होंने जेम्स बांड का सूट २००६ में कैसिनो रोयाले से पहना था.


इसके बाद वह तीन अन्य फिल्मों क्वांटम ऑफ़ सोलेस (२००८), स्काईफाल  (२०१२) और स्पेक्ट्र (२०१५) की.


इस फिल्म के बाद, डेनियल क्रैग ने किसी जेम्स बांड फिल्म को न करने का इरादा किया था. लेकिन, स्टूडियो के मनाने पर वह पांचवी बांड फिल्म करने के लिए राजी हो गए.अब नो टाइम टू डाई डेनियल क्रैग की आखिरी फिल्म बनने जा रही है.


अगला जेम्स बांड कौन अभिनेता बनेगा अभी इस पर खुल कर चर्चा नहीं हो रही. कभी यह कहा जा रहा है कि अब जेम्स को अश्वेत होना चाहिए. कभी महिला जेम्स बांड की बात की जाती है.


पर महिला जेम्स बांड के खुद क्रैग ही खिलाफ हैं .वह चाहते हैं कि जेम्स बांड जितना मज़बूत कोई दूसरा महिला चरित्र तैयार किया जाए, न कि पुरुष जेम्स बांड को महिला में परिवर्तित किया जाए.


यहाँ बताते चलें कि फिल्म नो टाइम टू डाई में अभिनेत्री लाशाना लिंच, जेम्स बांड की तगड़ी साथी नोमी की भूमिका कर रही हैं. हिंदी दर्शक लाशाना लिंच को फिल्म कैप्टेन मार्वेल में मारिया रम्ब्रम्बेउ की भूमिका में देख चुके हैं.


वैसे उम्मीद की जानी चाहिए कि अगला जेम्स बांड कोई अश्वेत एक्टर बन सकता है.

Tuesday, 8 September 2020

२० नवंबर को नो टाइम टू डाई



जेम्स बांड फिल्मों के भारतीय दर्शकों के लिए खुशखबरी है। जेम्स बांड सीरीज में पच्चीसवी फिल्म नो टाइम टू डाई इसी साल नवम्बर में प्रदर्शित होगी। पहले, ऐसा लग रहा था कि कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में बंद सिनेमाघरों की वजह से, इस बांड फिल्म को एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब टेनेट की सफलता के बाद, एमजीएम जल्दी में है।

फर्स्ट लुक जारी

मंगलवार १ सितम्बर को डेनियल क्रैग की पांचवी जेम्स बांड फिल्म नो टाइम टू डाई का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया। यह भी बताया गया कि गुरुवार ३ सितम्बर को फिल्म का टीज़र जारी किया गया । पोस्टर में डेनियल क्रैग बांड के रूप में सामने से दिखाई दे रहे थे। उनके हाथ में पिस्तौल तनी हुई थी। टीज़र से यह फिल्म धुआंधार एक्शन वाली फिल्म लग रही है। यह डेनियल क्रैग की आखिरी बांड अवतार वाली फिल्म है।

वापस बुलाया गया बांड

नो टाइम टू डाई की कहने में डेनियल क्रैग के साथ घटी घटना की झलक दिखाई देती है। डेनियल क्रैग ने, स्पेक्टर के बाद, यह साफ़ कह दिया था कि वह अगली बांड फिल्म के जेम्स बांड नहीं होंगे। इऑन  प्रोडक्शन्स ने नए जेम्स बांड की तलाश भी शुरू कर दी थी। लेकिन, अंततः डेनियल क्रैग को वापस बुलाया गया।  वैसे ही नो टाइम टू डाई में सीक्रेट सर्विस छोड़ चुके जेम्स बांड को जमैका में छुट्टी से वापस बुलाया जाता है और उन्हें उनके दोस्त के साथ एक गायब कर दिए गए वैज्ञानिक को खोज निकालने का जिम्मा सौंप दिया जाता है।

पुराने चरित्रों की वापसी

जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म की खासियत यह है कि इसमे ऑस्कर पुरस्कार विजेता मिस्री अरबी अभिनेता रामे मालैक मुख्य विलेन साफिन की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में ली सेडॉक्स, बेन व्हिशा, नाओमी हैरिस, जेफ्री राइट, क्रिस्टोफ वाल्ट्ज, रोरी किनअर और राल्फ फिएन्स अपने पुरानी बांड फिल्मों में किये गए चरित्र करेंगे। अभी तक की सूचनाओं के अनुसार यह फिल्म २० नवंबर को प्रदर्शित होगी।

  


Tuesday, 28 July 2020

अगला जेम्स बांड कौन !

डेनियल क्रैग की पांचवी और जेम्स बांड फ्रैंचाइज़ी की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई अभी रिलीज़ नहीं हुई है। डेनियल क्रैग को अंतिम विदाई दिया जाना अभी बाकी है। इसके बावजूद, २६वी बांड फिल्म के लिए एक्टर की खोज शुरू हो गई है।
जेम्स बांड के लिए बीस एक्टर  
इस पर रेडियो टाइम्स डॉट कॉम ने एक पोल कराया था। इस पोल में ८० हजार वोटरों ने हिस्सा लिया था। इस पोल में, टीवी सीरीज आउटलैंडर के सैम हयूघनहॉलीवुड फिल्मों के सुपरमैन हेनरी कैविलमैड मैक्स : फरी रोड के टॉम हार्डीमार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की थॉर और एवेंजरस जैसी फिल्मों में हैंडॉल की भूमिका कर चुके अश्वेत एक्टर इदरिस एल्बा और एवेंजरस फिल्मों के लोकी टॉम हिडलस्टन उन बीस एक्टरों में शामिल थेजिन के नामों पर पोल कराया गया था। लेकिनटॉप ५ में यही लोग आये थे।
क्या सैम हयूघन बनेंगे जेम्स बांड ? 
इस पोल में आउटलैंडर के सैम हयूघन को नया जेम्स बांड चुना गया। उन्हें ३० प्रतिशत वोट मिले थे। उनके नज़दीकी रहे टॉम हार्डी को १४ प्रतिशत वोट मिले। हेनरी केविल ११ प्रतिशत वोट के साथ तीसरे नंबर पर तथा इदरिस एल्बा १० प्रतिशत वोट के साथ उनके काफी नज़दीक थे। इस लिहाज़ से टॉम हिडलस्टन  को मात्र ५ प्रतिशत वोट मिले और वह ५वे स्थान पर रहे।
पहले भी थे जेम्स बांड के दावेदार  
यहाँ बताते चलें कि इस लिस्ट के दो एक्टर पहले भी जेम्स बांड की भूमिका के दावेदार थे। सैम  हयूघन को २००६ में कैसिनो रोयाले की कास्टिंग के समय टेस्ट किया गया था। पर वह डेनियल क्रैग से मात खा गये थे। उन्होंने एक स्पाई फिल्म द स्पाई हु डम्प्ड मी में ००७ टाइप का चरित्र किया था। इदरिस एल्बा का भी पिछले कुछ सालों से जेम्स बांड करैक्टर के लिए नाम उछाला जा रहा है। अगर वह चुन लिए जाते तो पहले अश्वेत जेम्स बांड बन जाते है। लेकिन, बकौल इदरिस रंगभेद की वजह से उन्हें पसंद नहीं किया गया। 

Wednesday, 17 June 2020

सबसे महँगी बांड फिल्म No Time To Die

अभिनेता डेनियल क्रैग की पांचवी और आखिरी बांड फिल्म नो टाइम टू डाई, बांड फिल्मों की श्रंखला में सबसे महँगी फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म की निर्माता कंपनी इऑन प्रोडक्शन ने अपनी बैलेंस शीट में इस फिल्म पर १९९.४७ मिलियन पौंड यानि २५१.८७ मिलियन डॉलर खर्च होना बताया है। इस प्रकार से यह फिल्म बांड फिल्मों में सबसे महँगी बांड फिल्म बन जाती है । अभी इस खर्च में फिल्म की प्रचार और विज्ञापन पर व्यय को नहीं शामिल किया गया है ।

स्पेक्टर पर २४५ मिलियन डॉलर
आम तौर पर, किसी भी फिल्म का बजट अमेरिकी डॉलर में दिखाया जाता है । इस लिहाज़ से, जेम्स बांड फिल्म स्पेक्टर पर २४५ मिलियन डॉलर खर्च बताये जाते हैं । हालाँकि, उस समय के अनुसार यह रकम पौंड में १५६ मिलियन पौंड ठहरती है । इसी प्रकार से, स्काईफल पर २०० मिलियन डॉलर, क्वांटम ऑफ़ सोलेस पर २२० मिलियन डॉलर और कैसिनो रोयाले पर १५० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे ।

प्री-प्रोडक्शन पर खर्च 
नो टाइम टू डाई पर इतनी मोटी रकम अभी अंतिम नहीं कही जा सकती है । एक दूसरी बात यह भी है कि इस फिल्म पर कुछ ऐसे खर्च हुए है, जो प्री प्रोडक्शन खर्च है । मसलन, जब नो टाइम टू डाई का निर्देशन डैनी बॉयल करने वाले थे, उस समय २०१८ में कंपनी ने १७.४४ मिलियन पौंड खर्च कर दिए थे । एमजीएम ने भी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ बदलने से पहले तक ३० मिलियन डॉलर खर्च कर दिए थे ।

रॉजर मूर की ७ बांड फ़िल्में

नो टाइम टू डाई, जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म है । यह अभिनेता डेनियल क्रैग की बांड के तौर पर पांचवी और आखिरी फिल्म भी है । बांड फिल्मों में जेम्स बांड बनने वाले अभिनेताओं में सबसे ज्यादा बांड फ़िल्में करने वाले अभिनेताओं में सीन कोनरी और रॉजर मूर ने ७-७ बांड फ़िल्में की हैं। सीन कोनरी की एक फिल्म इऑन की नहीं है। सीन कोनेरी और रॉजर मूर के अलावा पियर्स ब्रोसनन ने ४ बांड फ़िल्में की है ।

Thursday, 21 May 2020

Bond film No Time To Die के कुछ दृश्य





Tuesday, 17 March 2020

James Bond पर कोरोनो वायरस का खौफ



दुनिया भर में, दर्शकों द्वारा जिन फिल्मों की प्रतीक्षा की जा रही थी, उनमे से कोरोना वायरस का पहला शिकार जेम्स बांड फिल्म बन गई है। एक्टर डेनियल क्रैग की पांचवी और बांड सीरीज की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई पहले ४ अप्रैल को पूरी दुनिया में रिलीज़ होने जा रही थी। कोरोना की पहली दस्तक चीन में सुनाई दी। नो टाइम टू डाई का वर्ल्ड प्रीमियर चीन में टाल दिया गया। उसी समय फिल्म के अप्रैल के बजाय जुलाई में रिलीज़ होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। लेकिन अब,कोरोना ने दुनिया के कई देशोंमें आपने पैर पसार दिए है। इसे देखते हुए बांड फ़िल्म को जुलाई में भी रिलीज़ किया जाना संभव नज़र नहीं आ रहा था। इसके बाद, फिल्म से जुड़े स्टूडियोज  एमजीएम, यूनिवर्सल पिक्चर्स और इऑन फिल्म्स ने यह फैसला लिया कि अब बांड फिल्म को अप्रैल में रिलीज़ करने की तैयारियां रोक दी जाए। अब यह फिल्म १२ नवम्बर को यूनाइटेड किंगडम में रिलीज़ होगी। इसके लगभग दो हफ़्तों बाद यानि २५ नवम्बर को अमेरिका सहित पूरी दुनिया में रिलीज़ की जायेगी। अभी यह साफ़ नहीं है कि भारत में यह फिल्म कब रिलीज़ होगी। अप्रैल में नो टाइम टू डाई अमेरिकी रिलीज़ से ३ दिन पहले रिलीज़ हो रही थी। अब देखने वाली बात होगी कि भारत मे बांड फिल्म किस तारीख़ को रिलीज़ होती है। बांड फिल्म की रिलीज़ टलने से, दुनिया में जेम्स बांड के प्रशंसक दर्शकों में नाराजी है। उनका कहना है कि अगर इस फिल्म को, डैनी बॉयल का इंतज़ार किये बिना, किसी दूसरे निर्देशक से बनवा लिया जाता तो नो टाइम टू दी पिछले साल नवम्बर में ही प्रदर्शित हो जाती।

Friday, 21 February 2020

कोरोना वायरस का शिकार हुआ जेम्स बांड


चीन में फैली महामारी कोरोना वायरस पूरी दुनिया को दहला रहा है। इस बीमारी का शिकार ब्रितानी जासूस जेम्स बांड भी हो गया है। इस फिल्म का चीन में होने वाला पब्लिसिटी टूर कैंसिल कर दिया गया है। फिल्म के प्रचारकों को भरोसा नही था कि यह वायरस कब तक अपना असर दिखाता रहेगा।

क्रैग की पांचवी और आखिरी बांड फिल्म
यहाँ बताते चलें कि जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई ३० अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म मे जासूस जेम्स बांड की भूमिका डेनियल क्रैग कर रहे हैं। वह पांचवी बार परदे पर बांड करैक्टर कर रहे हैं। नो टाइम टू डाई उनकी आखिर बांड फिल्म है। इसलिए विश्व के दर्शकों में डेनियल क्रैग की जेम्स बांड भूमिका वाली पांचवी और आखिरी बांड फिल्म नो टाइम टू डाई का बेसब्री से इंतज़ार है।

दूसरा बाज़ार है चीन
चीन का बॉक्स ऑफिस, मनोरंजन की दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। इसलिए फिल्म के निर्माता नो टाइम टू डाई को अप्रैल में जोरशोर के साथ प्रीमियर कर रिलीज़ करना चाहते थे। इस प्रीमियर में खुद डेनियल क्रैग, फिल्म की दूसरी प्रमुख स्टारकास्ट के साथ मौजूद रहना चाहते थे।  लेकिन, कोरोना वायरस के प्रभाव की अनिश्चितता के कारण यह प्रीमियर कैंसिल कर देना पड़ा है। इससे आशंका प्रकट की जा रही है कि चीन में नो टाइम टू डाई  का कारोबार प्रभावित होगा।

बांड फिल्म की यूनिवर्सल अपील
नो टाइम टू डाई की कहानी यूनिवर्सल अपील वाली है। आम तौर पर हर मिशन के बाद, जेम्स बांड खूबसूरत औरतों के साथ छुट्टियां बिताने निकल पड़ता है। इस फिल्म में भी बांड ऎसी ही छुट्टियां बिताने के लिए जमैका में है। लेकिन, तभी उसका एक पुराना दोस्त उससे मिलने आता है और उसे  बताता है कि एक वैज्ञानिक का अपहरण कर लिया गया है। उसे खोज निकलना है । यह अपहरण एक रहस्यमई आतंकी ने किया है। फिल्म में इस आतंकी की कोई राष्ट्रीयता नहीं बताई गई है। इसी कारण से फिल्म सभी देशों की साझी समस्या वाली फिल्म बन जाती है।

जापानी मूल के निर्देशक फुकुनागा
नो टाइम टू डाई  का निर्देशन जापानी पिता की अमेरिकी संतान करी जोजी फुकुनागा ने किया है। फुकुनगा ने ही २०१७ में प्रदर्शित सुपरनैचरल हॉरर फिल्म इट का निर्देशन किया था। फिल्म में रामी मलिक विलेन सफ़ीन तथा अभिनेत्री ली सेडॉक्स बांड की प्रेमिका और दोस्त डॉक्टर मैडेलिन स्वानं की भूमिका में है। नो टाइम टू डाई भारत में एक दिन पहले १ अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है।
  

Friday, 7 February 2020

क्या विदा हो रहा है James Bond ?


अमेरिका में, ३ फरवरी से अमेरिकी फुटबॉल लीग के चैंपियन का सुपर बाउल शुरू हो चुका है। इसके साथ ही, इस मौके पर हर साल प्रदर्शित होने वाली फिल्मो के ट्रेलर का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। टॉम क्रूज की टॉप गन मेवरिक, डिज्नी की मुलन, स्कारलेट जोहांसन की ब्लैक विडो और मिनियन्स फिल्म द राइज ऑफ़ ग्रु के ट्रेलर के साथ जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है।

डेनियल क्रैग की आखिरी बांड फिल्म
भारतीय फिल्म दर्शकों के लिहाज़ से, जेम्स बॉन्ड फिल्म नो टाइम टू डाई का ट्रेलर बेहद ख़ास है। क्योंकि, जेम्स बांड फ़िल्में, भारतीय दर्शकों के बीच लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी की फिल्म है। इस फिल्म में, अभिनेता डेनियल क्रैग आखिरी बार जेम्स बांड का सूट और पिस्तौल थामे होंगे। जेम्स बांड के रूप में, नो टाइम टू डाई डेनियल क्रैग की पांचवी फिल्म है।

नई एजेंट नोमी
नो टाइम टू डाई के बाद, जेम्स बांड फिल्मों का सिलसिला रुक जाएगा या किसी बदले जेम्स बांड एक्टर के साथ २६वी जेम्स बांड फिल्म बनाई जाएगी, इस पर नो टाइम टू डाई का ट्रेलर रोशनी डालता लगता है। खबर है कि अब जेम्स बांड रिटायरमेंट ले रहा है। ट्रेलर से प्रतीत होता है कि जेम्स बांड की साथ नोमी ही अगली एजेंट होगी। इस भूमिका को अभिनेत्री लाशना लिंच ने किया है। लाशना ने फिल्म कैप्टेन मार्वेल में मारिया रॉम्बो की भूमिका की थी।

बांड की प्रेमिका की वापसी
पच्चीसवी बांड फिल्म की एक खासियत यह भी होगी कि इस फिल्म में बांड की पुरानी प्रेमिका डॉक्टर मैडेलीन स्वान (ली सेडॉक्स) फिर दिखाई देंगी। इसके अलावा पहली बांड फिल्मों के नाओमी हैरिस, राल्फ फिएंन्स, बेन व्हिशा और जेफ्री राइट भी वापसी कर रहे हैं। नो टाइम टू डाई के नए शामिल चरित्रों में लाशना लिंच की नोमी के अलावा, एना डी अरमास की पलोमा और रामी मालेक का विलेन सफ़ीन भी होगा।

चार भाषाओं में एक हफ्ता पहले
करी जोजी फुकुनगा निर्देशित नो टाइम टू डाई, अमेरिका में रिलीज़ से एक हफ्ता पहले और ब्रिटैन में रिलीज़ के एक दिन बाद, ३ अप्रैल २०२० को भारत में चार भाषाओँ में रिलीज़ होगी। इसे अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित किया जाएगा।


Wednesday, 4 December 2019

James Bond फिल्म No Time To Die का ट्रेलर


Tuesday, 3 December 2019

Bond फिल्म No Time To Die के कैरेक्टर पोस्टर







Saturday, 16 November 2019

तीन क्लाइमेक्स वाली बांड फिल्म No Time To Die


जेम्स बांड फ्रैंचाइज़ी की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई की रिलीज़ की तैयारियां जोरों पर हैं।  डेनियल क्रैग की, जेम्स बांड के रूप में पांचवी और आखिरी फिल्म को सफल बनाने के हर प्रयास किये जा रहे हैं।  इस फिल्म का निर्देशन कैरी जोजी फुकुनागा कर रहे हैं। यह फुकुनागा के निर्देशन करियर की पांचवी फिल्म है। इस फिल्म की सफलता कैरी को दुनिया भर में मशहूर कर देगी। खुद फिल्म के निर्माता माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोक्कोली भी पूरा ज़ोर लगाए हुए हैं। फिल्म के विलेन के तौर पर फिल्म बोहेमियन रहप्सोडी के लिए ऑस्कर जीतने वाले एक्टर रामे मलेक को लिया गया है। बेन व्हिशा, नाओमी हैरिस और राल्फ फिएन्स एक बार फिर स्पेक्टर के अपने किरदारों में ही नज़र आएंगे। अभिनेत्री ली सेडॉक्स, लगातार दूसरी बार बांड गर्ल की भूमिका में होंगी। सबसे दिलचस्प खबर है इस फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर। आजकल, जिस प्रकार से फ़िल्में शूटिंग के दौरान ही लीक हो रही हैं, उसे ध्यान में रखते हुए निर्माताओं और निर्देशक फुकुनागा ने फिल्म के तीन क्लाइमेक्स फिल्माए हैं। इनमे से दो डमी होंगे। इससे फिल्म का क्लाइमेक्स लीक करने के शौक़ीन थोड़ा निराश होंगे। नो टाइम टू डाई में जेम्स बांड आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हुआ है। वह इस फिल्म में आतंकवाद को किस प्रकार ख़त्म करेगा, यही फिल्म का ज़बरदस्त क्लाइमेक्स साबित करेगा। शायद इसी लिए नो टाइम टू डाई के तीन क्लाइमेक्स फिल्माए जा रहे हैं।  

Saturday, 26 October 2019

बांड फिल्म No Time To Die की शूटिंग पूरी


पिछले शुक्रवार (२५ अक्टूबर को) जेम्स बांड श्रंखला की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई की प्रिंसिपल फोटोग्राफी पूरी हो गई। इसका मतलब यह हुआ कि इस बांड फिल्म का ज़्यादातर हिस्सा शूट हो  चुका है। यह आखिरी शूट हुआ दृश्य, फिल्म में क्यूबा की पृष्ठभूमि पर दिखाया जाएगा। लेकिन, वास्तव में क्यूबा का सेट, यूनाइटेड किंगडम में स्थापित पाइनवुड स्टूडियो में सेट लगा कर शूट हुआ है। इसीलिए आखिरी शूट की खबर देने में क्यूबा की लोकेशन का ज़िक्र नहीं हुआ है।

८ अप्रैल २०२० को रिलीज़ होगी बांड फिल्म
अभिनेता डेनियल क्रैग के करियर की यह आखिर बांड फिल्म हो सकती । क्रैग ने अब तक पांच बांड फ़िल्में की हैं। पहली बांड फिल्म कैसिनो रोयाले थी, जो २००६ में रिलीज़ हुई थी। बाकी तीन बांड फ़िल्में क्वांटम ऑफ़ सोलेस, स्काईफॉल और स्पेक्टर क्रमशः २००८, २०१२ और २०१५ में रिलीज़ हुई थी। डेनियल क्रैग की पांचवी बांड फिल्म नो टाइम टू डाई अप्रैल २०२० में, पहले ३ अप्रैल को यूनाइटेड किंगडम में तथा ८ अप्रैल को अमेरिका सहित पूरी दुनिया में प्रदर्शित की जायेगी।

१८४ दिनों में शूटिंग पूरी
डेनियल क्रैग की इस बांड फिल्म की शूटिंग १८४ दिनों में पूरी हुई है। क्रैग की पहली बांड फिल्म कैसिनो रोयाले की शूटिंग २०० दिनों में पूरी हुई थी। क्वांटम ऑफ़ सोलेस की शूटिंग सिर्फ १७१ दिनों में पूरी हो गई। यह डेनियल क्रैग का कीर्तिमान है। जबकि स्काईफॉल को पूरा होने में १९५ दिन और स्पेक्टर को २१२ दिन लगे।

हॉरर इट के निर्देशक कैरी
निर्माता माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोक्कोली की जेम्स बांड फिल्म नो टाइम टू डाई को फिल्म के निर्देशक कैरी जोजी फुकुनागा ने नील पूर्वीस और रॉबर्ट वेड द्वारा पूर्व में लिखी गई पटकथा के आधार पर स्कॉट जेड बर्न्स और फोएब वालर-ब्रिज के साथ लिखा है। फुकुनागा इससे पहले रोमांटिक फिल्म जेन आयर, युद्ध ड्रामा बीस्ट्स ऑफ़ नो नेशन और हॉरर फिल्म इट का निर्देशन कर चुके है ।

मुख्य विलेन रामी मलिक
नो टाइम टू डाई में डेनियल क्रैग की एजेंट ००७ की भूमिका के अलावा रामी मलिक ने मुख्य खलनायक की भूमिका की है।  अन्य भूमिकाओं में राल्फ फिएंन्स ने एमए ६ के मुखिया एम, नाओमी हैरिस ने एम की सहायक ईव मनीपैनीरोरी किनअर ने एमए ६ के चीफ ऑफ़ स्टाफ बिल टैनर तथा ली सेडॉक्स ने बांड की प्रेमिका और साइकेट्रिस्ट डॉक्टर मैडेलीन स्वान  की भूमिका की है।


Wednesday, 22 August 2018

बांड फिल्म से बाहर हुए डैनी बॉयल

मई में, निर्माता बारबरा ब्रॉकली और माइकल जी विल्सन ने, ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के निर्देशक डैनी बॉयल को अगली जेम्स बांड फिल्म के निर्देशन की कमान सौंपते समय डैनी को असाधारण प्रतिभा वाला निर्देशक बताया था।

जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू होनी थी।

जेम्स बांड के किरदार के लिए, एक बार फिर, डेनियल क्रैग को फिर ले लिया गया था।

लेकिन, तीन महीने बाद ही, परिस्थितियां बदल गई लगती हैं।

२१ अगस्त को, एक ट्वीट के ज़रिये, बारबरा ब्रॉकली, माइकल जी विल्सन और डेनियल क्रैग ने यह ऐलान किया कि क्रिएटिव डिफ्रेंसेज़ पैदा हो जाने के कारण, डैनी बॉयल ने बांड २५ फिल्म छोड़ दी है।

डैनी और तीनों के बीच किस प्रकार के क्रिएटिव डिफरेंस थे, यह नहीं बताया गया है। डैनी बॉयल की तरफ से भी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

जेम्स बांड फ़िल्में, उद्योग की सबसे अधिक महत्वपूर्ण फ़िल्में बन गई है।

निर्देशक सैम मेंडिस द्वारा निर्देशित  पिछली दो बांड फिल्मों का पूरी दुनिया में कारोबार इसका प्रमाण है।

स्काईफॉल (२०१२) ने पूरी दुनिया में  १ बिलियन डॉलर से ज़्यादा का  ग्रॉस किया है। स्पेक्टर (२०१५) भी ८८० मिलियन डॉलर का ग्रॉस कर चुकी है।

इस लिहाज़ से इस २५बी बांड फिल्म का काफी महत्त्व है।

अभिनेता डेनियल क्रैग पांचवी बार जेम्स बांड बनने जा रहे हैं।

अब देखने वाली बात यह है कि बांड २५ का निर्देशन कौन करेगा ? क्या इस बदलाव के कारण, बांड २५ की अगले साल अक्टूबर/नवंबर में रिलीज़ की तारीखों में कोई बदलाव होगा ?




राहुल साठे का एल्बम याद तेरी  - क्लिक करें 

Sunday, 10 June 2018

पहली बांड गर्ल यूनाइस गैसों का निधन

जेम्स बांड फिल्म फ्रैंचाइज़ी की पहली बांड गर्ल यूनाइस गैसों का निधन हो गया है।  वह ९० साल की थी।

इस खबर को सबसे पहले यूनाइस के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया। 

बाद में, बांड फिल्मों के दो निर्माताओं माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोक्कोली ने इस खबर की पुष्टि की। 

इन दोनों ने लिखा- हमें यह जान कर बहुत दुःख हुआ  कि हमारी पहली बांड गर्ल यूनाइस गैसों, जिन्होंने डॉक्टर नो और फ्रॉम रशिया विथ लव में बांड गर्ल सिल्विया ट्रेंच का किरदार किया, का निधन हो गया है। हमारी उन्हें श्रद्धांजलि।

यूनाइस गैसों ने पहली जेम्स बांड फिल्म डॉक्टर नो में सीन कोनरी की बांड गर्ल सिल्विया ट्रेंच की  भूमिका की थी।

सीन कोनरी और यूनाइस के बीच का पहला सीन बड़ा दिलचस्प था।  जेम्स बांड कहता है, "मैं आपके साहस की प्रशंसा करता हूँ..मिस....?"

इस पर यूनाइस जेम्स बांड स्टाइल में जवाब देती है, "ट्रेंच...सिल्विया ट्रेंच।  मैं आपके भाग्य की सराहना करती हों, मिस्टर.... ?"

तब सीन अपने स्क्रीन नाम का खुलासा करते हैं, "बांड, जेम्स बांड।"

हालाँकि इस सीन को करने में सीन कोनरी इतने घबड़ा गए थे कि वह खुद का परिचय सीन बांड, जेम्स कनरी कह कर दे रहे थे।

इसके बाद डॉक्टर नो के डायरेक्टर ने यूनाइस से सीन कोनरी किनारे ले जा कर शराब पिलाने के लिए कहा।

गैसों ने दो बांड फिल्मों के अलावा द रिवेंज ऑफ़ फ्रैंकेंस्टीन और मेलोडी इन द डार्क जैसी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने द अवेंजर्स, द सेंट और सीक्रेट एजेंट जैसी टीवी सीरीज भी की।

प्रियंका चोपड़ा ने माफ़ी मागी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 29 May 2018

दिसंबर से शुरू होगी जेम्स बांड की पच्चीसवी फिल्म

ब्रितानी जासूस जेम्स बांड की फिल्मों के दर्शकों के लिए खुशखबरी हैं।

जेम्स बांड सीरीज की २५ वी फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू हो जाएगी।

जेम्स बांड की इस २५ वी फिल्म के जेम्स बांड अभिनेता डेनियल क्रैग ही होंगे।

यह डेनियल क्रैग की पांचवी बांड फिल्म होगी।

डेनियल क्रैग ने, २००६ में कैसिनो रौयले से जेम्स बांड किरदार करना शुरू किया था। वह अब तक क्वांटम ऑफ़ सोलास, स्काईफॉल और स्पेक्टर में बांड किरदार कर चुके हैं। बांड २५ उनकी पांचवी बांड फिल्म होगी।

दुनिया के दर्शकों का  जेम्स बांड से परिचय कराने वाले अभिनेता सीन कॉनेरी ने छह आधिकारिक और एक गैर आधिकारिक बांड फिल्म की थी ।

उन्होंने डॉक्टर नो (१९६२) से शुरुआत करते हुए, फ्रॉम रसिया विथ लव, गोल्डफिंगर, थंडरबॉल, यू ओनली लिव ट्वाइस, डायमंड्स आर फॉरएवर जैसी छह आधिकारिक बांड फ़िल्में की। उन्होंने, १९८३ में एक गैर आधिकारिक बांड फिल्म नेवर से नेवर अगेन भी की।

जॉर्ज लज़ंबी केवल एक फिल्म ऑन हेर मेजेस्टीज सीक्रेट सर्विस में ही जेम्स बांड बनाये गए।

रॉजर मूर ने  सबसे ज़्यादा आधिकारिक बांड  फ़िल्में की। उन्होंने १९७३ में रिलीज़ लिव एंड लेट डाई से अपना बांड  करियर शुरू किया। उन्होंने द मैन विथ द गोल्डन गन, द स्पाई हु लव्ड मी,फॉर योर आईज ओनली, ओक्टोपसी और अ व्यू ट्रू किल जैसी सात बांड फ़िल्में की।

टिमोथी डाल्टन ने सिर्फ दो फिल्मों द लिविंग डेलाइट्स और लाइसेंस टू  किल में जेम्स बांड की भूमिका की।

सीन कॉनेरी और रॉजर मूर के बाद पियर्स ब्रॉसनन ने चार बांड फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने १९९५ में फिल्म गोल्डन ऑय में जेम्स बांड का सूट पहना और बन्दूक थामी। उन्होंने गोल्डन ऑय के बाद टुमारो नेवर डाइज, द वर्ल्ड इज नॉट एनफ और डाई अनादर डे जैसी चार बांड फ़िल्में की। 

२००६ में बांड बनाने वाले छठे एक्टर थे डेनियल क्रैग।

बांड २५ फिल्म के निर्माता सोनी पिक्चर्स ने डेनियल क्रैग को १५० मिलियन डॉलर का चेक थमा कर आने वाली दो बांड फिल्मों यानि बांड २५ और बांड २६ के लिए साइन कर लिया है।

इस प्रकार से डेनियल क्रैग सबसे ज़्यादा पे चेक पाने वाले हॉलीवुड फिल्म अभिनेता बन गए हैं।

इस प्रकार से उन्होंने सबसे ज़्यादा पे चेक पाने वाले अभिनेता ड्वेन जॉनसन उर्फ़ द रॉक (६४.५० मिलियन डॉलर) को पीछे छोड़ दिया है।

पच्चीसवी जेम्स बांड फिल्म का निर्देशन  ऑस्कर पुरस्कार विजेता ब्रितानी फिल्म निर्देशक डैनी बॉयल करेंगे।

इस फिल्म की शूटिंग ३ दिसंबर से शुरू हो जाएगी।

पच्चीसवी जेम्स बांड फिल्म की पूरी दुनिया मे रिलीज़ एमजीएम और यूनिवर्सल पिक्चर्स के साथ होगी।

शाहरुख़ खान का सेल्यूट किसको ? दीपिका पादुकोण या ऐश्वर्या राय ? - पढ़ने के  लिए क्लिक करें  

Saturday, 3 June 2017

नहीं रही बांड गर्ल मौली पीटर्स

बांड फिल्मो के दूसरे जेम्स बांड रॉजर मूर का देहांत एक हफ्ता पहले २३ मई को हुआ था। इसके ठीक एक हफ्ते बांड थंडरबॉल (१९६५) के जेम्स बांड सीन कांनेरी की बांड गर्ल मौली पीटर्स का ७५ साल की आयु में देहांत हो गया। बांड गर्ल के लिए २३ साल की मौली की खोज थंडरबॉल के डायरेक्टर टेरेंस यंग ने की थी। उन्हें फिल्म के श्रबलैंड हेल्थ क्लब में काम करने वाली फिजियोथेरापिस्ट पैट्रीशिया फियरिंग का किरदार सौंपा गया था। वह पहली ऐसी बांड गर्ल बनी, जिसने परदे पर अपने पूरे कपडे उतार कर सीन किया था। इसके बावजूद मौली का करियर कुल मिला कर तीन फ़िल्में और तीन टीवी सीरीज तक ही सीमित रहा। स्लैपस्टिक कॉमेडी डोंट रेज द ब्रिज, लोअर द रिवर (१९६८)  फिल्म में उनके अभिनय की सराहना हुई। इस फिल्म के बाद उन्होंने दूसरी कोई फिल्म नहीं की। इस दौरान मौली ने आर्मचेयर थिएटर और बेकर्स हाफ डज़न जैसे टीवी शो किये। ब्रिटिश अभिनेत्री मौली पीटरस ने अपने करियर की शुरुआत प्लेबॉय और परेड जैसी पुरुष पत्रिकाओं की मॉडल के बतौर की थी। 

Wednesday, 31 May 2017

आज (३१ मई को) होगा रॉजर मूर की दो बांड फिल्मों का पुनर्प्रदर्शन

दुनिया में सबसे ज्यादा मशहूर फ्रैंचाइज़ी फिल्मों में एक जेम्स बांड सीरीज की फिल्मों के दूसरे बांड अभिनेता सर रॉजर मूर (निधन २३ मई २०१७) को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके द्वारा अभिनीत दो बांड फिल्मों द स्पाई हु लव्ड मी और फॉर योर आईज ओनली का ३१ मई को प्रदर्शन किया जायेगा । द सेंट जैसे टेलीविज़न शो के मशहूर अभिनेता रॉजर मूर ने सीरीज के निर्माता अल्बर्ट ब्रोक्कोली के बहुत कहने पर बांड का सूट पहनना मजूर किया था । वह १९७३ में रिलीज़ फिल्म लिव एंड लेट डाई से पहली बार बांड बने । इस फिल्म के बाद उन्होंने छह बांड फिल्मों में अभिनय किया । ३१ मई को श्रद्धांजलि स्वरुप दिखाई जा रही बांड फिल्म द स्पाई हु लव्ड मी रॉजर मूर की तीसरी बांड फिल्म थी । जबकि, फॉर योर आईज ओनली (१९८१) उनकी पांचवी बांड फिल्म थी । द स्पाई हु लव्ड मी का टाइटल लेखक इयान फ्लेमिंग की दसवी जेम्स बांड पुस्तक पर रखा गया था । लेकिन दिलचस्प तथ्य यह था कि फिल्म के कथानक का इयान फ्लेमिंग के उपन्यास से कोई सरोकार नहीं था । यह फिल्म तीन अकादमी अवार्ड्स श्रेणी में नामित हुई थी । यह ऐसी बांड फिल्म थी, जिसे समीक्षकों ने भी सराहा और बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने भी देखा । इसी फिल्म में स्टील के दांतों वाला खलनायक भी था । इस फिल्म के निर्माण में १४ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १८५.४ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था । दूसरी फिल्म फॉर योर आईज ओनली की कहानी इयान फ्लेमिंग की दो लघु कथाओं को मिला कर लिखी गई थी । इस फिल्म से बांड फिल्मों के एडिटर जॉन ग्लेन का डायरेक्टोरियल डेब्यू हुआ था । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १९५ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया । इन दोनों फिल्मों को '4-के' वर्शन में ढाल कर ३१ मई को रिलीज़ किया जा रहा है । इन फिल्मों को यूनिसेफ के सहायतार्थ रिलीज़ किया जा रहा है । ध्यान रहे कि सर रॉजर मूर यूनिसेफ के गुडविल एम्बेसडर रह चुके है । इस सम्बन्ध में फिल्म सीरीज के दो निर्माताओं माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोकोली ने एक बयान जारी कर कहा, “सर रॉजर मूर के सम्मान में यूनिसेफ के सहायतार्थ इन फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है । सर रॉजर मूर बच्चों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे ।“