Sunday 10 June 2018

पहली बांड गर्ल यूनाइस गैसों का निधन

जेम्स बांड फिल्म फ्रैंचाइज़ी की पहली बांड गर्ल यूनाइस गैसों का निधन हो गया है।  वह ९० साल की थी।

इस खबर को सबसे पहले यूनाइस के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया। 

बाद में, बांड फिल्मों के दो निर्माताओं माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोक्कोली ने इस खबर की पुष्टि की। 

इन दोनों ने लिखा- हमें यह जान कर बहुत दुःख हुआ  कि हमारी पहली बांड गर्ल यूनाइस गैसों, जिन्होंने डॉक्टर नो और फ्रॉम रशिया विथ लव में बांड गर्ल सिल्विया ट्रेंच का किरदार किया, का निधन हो गया है। हमारी उन्हें श्रद्धांजलि।

यूनाइस गैसों ने पहली जेम्स बांड फिल्म डॉक्टर नो में सीन कोनरी की बांड गर्ल सिल्विया ट्रेंच की  भूमिका की थी।

सीन कोनरी और यूनाइस के बीच का पहला सीन बड़ा दिलचस्प था।  जेम्स बांड कहता है, "मैं आपके साहस की प्रशंसा करता हूँ..मिस....?"

इस पर यूनाइस जेम्स बांड स्टाइल में जवाब देती है, "ट्रेंच...सिल्विया ट्रेंच।  मैं आपके भाग्य की सराहना करती हों, मिस्टर.... ?"

तब सीन अपने स्क्रीन नाम का खुलासा करते हैं, "बांड, जेम्स बांड।"

हालाँकि इस सीन को करने में सीन कोनरी इतने घबड़ा गए थे कि वह खुद का परिचय सीन बांड, जेम्स कनरी कह कर दे रहे थे।

इसके बाद डॉक्टर नो के डायरेक्टर ने यूनाइस से सीन कोनरी किनारे ले जा कर शराब पिलाने के लिए कहा।

गैसों ने दो बांड फिल्मों के अलावा द रिवेंज ऑफ़ फ्रैंकेंस्टीन और मेलोडी इन द डार्क जैसी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने द अवेंजर्स, द सेंट और सीक्रेट एजेंट जैसी टीवी सीरीज भी की।

प्रियंका चोपड़ा ने माफ़ी मागी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: