इस टाइटल में सलमान खान की दो फिल्मों के नाम छुपे हैं।
हालाँकि, इस समय यह दो नाम आधिकारिक तौर पर नहीं
है। लेकिन, किसी स्टार
की हाइप के लिहाज़ से इन दो टाइटलों की अहमियत है।
सलमान खान की दो फिल्मों के यह टाइटल एक के बाद एक दूसरे दिन मुंबई के
अख़बारों की सुर्खियां बने हैं।
पहले खबर आई कि सलमान खान और आदित्य चोपड़ा, टाइगर ज़िंदा
है कि सफलता को आगे भी बरकरार रखना चाहते हैं।
इसलिए, यह दोनों यशराज फिल्म्स की हिट धूम
फ्रैंचाइज़ी की फिल्म धूम ४ करना चाहते
हैं।
यह भी बताया गया कि इस फिल्म के बारे में फैसला सलमान खान की रेस ३ के पहले ले लिया गया था।
लेकिन, बाद में आदित्य चोपड़ा के खेमे से इंकार आया
कि जब तक धूम ४ की स्क्रिप्ट तैयार नहीं हो जाती, कोई फैसला
नहीं लिया जा सकता।
अब ताज़ा खबर यह आई है कि संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म किसी रणबीर सिंह
या शाहरुख़ खान के साथ नहीं,
बल्कि सलमान खान के साथ होगी।
सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने सांवरिया (२००७) के बाद किसी फिल्म में काम नहीं किया है।
सलमान खान के द्वारा गुज़ारिश का
मज़ाक उड़ाए जाने के बाद, इन दोनों के
सम्बन्ध ज़्यादा तनावपूर्ण हो जाने की खबर
आई थी।
लेकिन, इस
घोषणा से सब ठीक होता नज़र आ रहा है।
सलमान खान के साथ, संजय लीला भंसाली की फिल्म का टाइटल
इंशाअल्लाह होगा। इस फिल्म की शूटिंग फिल्म
भारत की शूटिंग पूरी होने के बाद शुरू होगी।
यह फिल्म ईद २०२० पर रिलीज़ होगी।
लेकिन, यह ऐलान भी बहुत पुख्ता नहीं लगता। जब तक कि स्वयं भंसाली प्रोडक्शंस आधिकारिक रूप से इसका ऐलान न कर दे।
ऐसा लगता है कि रेस ३ को अपेक्षित सफलता न मिलने के गम को भुलाने के लिए
यह ऐलान किये जा रहे हैं।
इस प्रकार के ऐलानों से किसी एक्टर की फिल्मों के प्रति दर्शकों की
उत्सुकता का अंदाज़ा भी लग जाता है। यानि
कोई असफलता उस एक्टर को कितना प्रभावित कर सकी है।
धूम ४ और इंशाअल्लाह टाइटल इसी प्रकार के ऐलान लगते हैं।
जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की फिल्म सत्यमेव जयते का ट्रेलर - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment