देओल्स के
साथ कई सुपर डुपर हिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा पांच साल बाद वापसी कर
रहे हैं।
सनी देओल को सिंह साहब द ग्रेट बनाने वाले अनिल शर्मा अब अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को जीनियस बनाने आ रहे हैं।
आज, २४ अगस्त २०१८ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म जीनियस का टीज़र जारी किया गया।
अनिल शर्मा के बेटे के अलावा उत्कर्ष शर्मा का परिचय क्या है ? इस ८८ सेकंड के टीज़र (ऊपर देखिये) से उत्कर्ष शर्मा का दर्शकों से परिचय भी हो जाता है।
उत्कर्ष शर्मा ने, अपने पिता के निर्देशन में, फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा (२००१) में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे जीते की भूमिका की थी। सनी लियॉन और अमीषा पटेल की इस एक्शन पैक्ड प्रेम कथा में उत्कर्ष का किरदार जीते इमोशन एंगल देता था।
२२ मई १९९४ को जन्मे उत्कर्ष शर्मा ने सिनेमा में ग्रेजुएशन किया है। वह अच्छी कद-काठी ५ फ़ीट ९ इंच के हैं। वह अपनी सेहत के प्रति सचेत है। टीज़र में वह फिट बॉडी वाले एक्टर साबित होते हैं।
टीज़र से साफ़ है कि जीनियस एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है।
फिल्म में, उत्कर्ष की नायिका इशिता चौहान है। इशिता ने बतौर बाल कलाकार आपका सुरूर और हाईजैक जैसी फ़िल्में की हैं। जीनियस उनकी पहली बतौर नायिका फिल्म है।
फिल्म में अन्य भूमिकाओं में मिथुन चक्रवर्ती, आयेशा जुल्का, देव गिल, केके रैना, नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी और अभिमन्यु सिंह है।
उत्कर्ष शर्मा का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से परिचय कराने वाली निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म जीनियस की टैग लाइन है, दिल की लड़ाई दिमाग से।
अब देखने वाली बात होगी कि उत्कर्ष इस दिल की लड़ाई को किस प्रकार से दिमाग से और कितना अपने ज़बरदस्त घूंसों से लड़ते है।
यह फिल्म २४ अगस्त को रिलीज़ हो रहे है।
सनी देओल को सिंह साहब द ग्रेट बनाने वाले अनिल शर्मा अब अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को जीनियस बनाने आ रहे हैं।
आज, २४ अगस्त २०१८ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म जीनियस का टीज़र जारी किया गया।
अनिल शर्मा के बेटे के अलावा उत्कर्ष शर्मा का परिचय क्या है ? इस ८८ सेकंड के टीज़र (ऊपर देखिये) से उत्कर्ष शर्मा का दर्शकों से परिचय भी हो जाता है।
उत्कर्ष शर्मा ने, अपने पिता के निर्देशन में, फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा (२००१) में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे जीते की भूमिका की थी। सनी लियॉन और अमीषा पटेल की इस एक्शन पैक्ड प्रेम कथा में उत्कर्ष का किरदार जीते इमोशन एंगल देता था।
२२ मई १९९४ को जन्मे उत्कर्ष शर्मा ने सिनेमा में ग्रेजुएशन किया है। वह अच्छी कद-काठी ५ फ़ीट ९ इंच के हैं। वह अपनी सेहत के प्रति सचेत है। टीज़र में वह फिट बॉडी वाले एक्टर साबित होते हैं।
टीज़र से साफ़ है कि जीनियस एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है।
फिल्म में, उत्कर्ष की नायिका इशिता चौहान है। इशिता ने बतौर बाल कलाकार आपका सुरूर और हाईजैक जैसी फ़िल्में की हैं। जीनियस उनकी पहली बतौर नायिका फिल्म है।
फिल्म में अन्य भूमिकाओं में मिथुन चक्रवर्ती, आयेशा जुल्का, देव गिल, केके रैना, नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी और अभिमन्यु सिंह है।
उत्कर्ष शर्मा का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से परिचय कराने वाली निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म जीनियस की टैग लाइन है, दिल की लड़ाई दिमाग से।
अब देखने वाली बात होगी कि उत्कर्ष इस दिल की लड़ाई को किस प्रकार से दिमाग से और कितना अपने ज़बरदस्त घूंसों से लड़ते है।
यह फिल्म २४ अगस्त को रिलीज़ हो रहे है।
No comments:
Post a Comment