दो बहनों की पारस्परिक प्रतिस्पर्द्धा पर है विशाल भारद्वाज निर्देशित
फिल्म पटाखा।
आज इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ।
इस फिल्म में दो बहनों की भूमिका सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान ने की है।
यह फिल्म इन दोनों बहनों के शादी से पहले और शादी के बाद के द्वंद्व पर है।
सूत्र बताते हैं कि सान्या और राधिका ने शादी के बाद के अपने किरदार के लिए अपना वजन १० किलो तक बढ़ाया है।
हिंदी फिल्म दर्शक सान्या को कुश्ती पर फिल्म दंगल में देख चुके हैं।
राधिका की यह पहली फिल्म है।
इस फिल्म का पहले नाम छुरियां रखा गया था। लेकिन, टाइटल को पढ़ कर दर्शकों को कोई भ्रम न हो, इसलिए विशाल भारद्वाज ने फिल्म का नाम बदल कर पटाखा रख दिया है।
इस फिल्म में सुनील ग्रोवर और विजय राज़ की भूमिकाये अहम है।
फिल्म के निर्माता धीरज वधावन, अजय कपूर, रेखा भारद्वाज और विशाल भरद्वाज हैं।
यह फिल्म चरण सिंह पथिक कहानी दो बहनें पर आधारित है।
फिल्म पटाखा २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी।
क्या अलिया भट्ट बनेंगी ओशो की माँ शीला ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
आज इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ।
इस फिल्म में दो बहनों की भूमिका सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान ने की है।
यह फिल्म इन दोनों बहनों के शादी से पहले और शादी के बाद के द्वंद्व पर है।
सूत्र बताते हैं कि सान्या और राधिका ने शादी के बाद के अपने किरदार के लिए अपना वजन १० किलो तक बढ़ाया है।
हिंदी फिल्म दर्शक सान्या को कुश्ती पर फिल्म दंगल में देख चुके हैं।
राधिका की यह पहली फिल्म है।
इस फिल्म का पहले नाम छुरियां रखा गया था। लेकिन, टाइटल को पढ़ कर दर्शकों को कोई भ्रम न हो, इसलिए विशाल भारद्वाज ने फिल्म का नाम बदल कर पटाखा रख दिया है।
इस फिल्म में सुनील ग्रोवर और विजय राज़ की भूमिकाये अहम है।
फिल्म के निर्माता धीरज वधावन, अजय कपूर, रेखा भारद्वाज और विशाल भरद्वाज हैं।
यह फिल्म चरण सिंह पथिक कहानी दो बहनें पर आधारित है।
फिल्म पटाखा २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी।
क्या अलिया भट्ट बनेंगी ओशो की माँ शीला ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment