क्या एक फिर चक दे होने जा रही है !
शाहरुख खान के,
लगभग ११ साल बाद, फिल्म
निर्देशक शिमिट अमीन के साथ फिल्म करने की खबर है।
शिमिट अमीन ने, १९८२
के एशियाई खेलों में पाकिस्तान के हाथों भारत की बुरी पराजय में, हॉकी
टीम के गोलकीपर की संदिग्ध भूमिका को, मुस्लिम
अवतार देकर फिल्म चक दे इंडिया का निर्माण
किया था।
इस फिल्म में मीर रंजन नेगी का स्क्रीन अवतार कबीर खान, भारतीय
महिला हॉकी टीम को प्रशिक्षित करता है।
उसके प्रशिक्षण की वजह से भारत की महिला हॉकी टीम हॉकी वर्ल्ड कप जीत पाने
में कामयाब होती है।
यह फिल्म शाहरुख़ खान की यादगार भूमिकाओं वाली फिल्मों में से
एक है।
इस फिल्म को जयदीप साहनी ने लिखा था। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फिल्म का
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था।
इससे पहले शिमिट अमीन ने, नाना
पाटेकर के साथ अब तक छप्पन जैसी क्राइम थ्रिलर फिल्म का निर्माण किया था।
अब यह बात दीगर है कि चक दे इंडिया (२००७) के बाद शिमिट अमीन
द्वारा निर्देशित फिल्म राकेट सिंह : सेल्स मैन ऑफ़ द ईयर (२००९) बॉक्स ऑफिस पर
बुरी तरह से मार खाई।
अब, नौ साल बाद, शिमिट अमीन किस विषय पर फिल्म
बनाने जा रहे हैं, साफ़
नहीं हुआ है।
सूत्र बताते हैं कि इन दोनों एक्टर-डायरेक्टर के बीच बातचीत
चल रही है। संभव है कि जल्द ही कोई फैसला
हो जाए।
वैसे दो साल पहले, शाहरुख़ खान ने, दिलवाले के साथ, शिमिट अमीन के एक कांसेप्ट पर अपनी सहमति दी थी तथा अमीन से कहा था कि वह इसे डेवलप करें। यह बातचीत उसी का नतीज़ा लगती है।
शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
उन्होंने ऑस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा पर फिल्म सैल्यूट छोड़ दी
है। मुमकिन है कि शिमिट अमीन की
फिल्म की कहानी खान को पसंद आ जाये।
गोल्ड का ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment