मुंबई में, २२
जुलाई १९९५ को जन्मे अरमान मलिक ने, भूतनाथ
(२००८) फिल्म में मेरे बडी गीत गा कर अपने पार्श्व गायन करियर की शुरुआत की।
उन्हें, २०१४
में सलमान खान की फिल्म जय हो के तीन गीत तुमको तो आना ही था, लव यू टिल द एन्ड और जय जय जय हो गाने का मौक़ा मिला।
इस फिल्म ने, इंडस्ट्री
में अरमान की गायिकी की पहचान करा दी।
उन्होंने, खूबसूरत, उंगली, नैना, सनम रे, हेट
स्टोरी ३, कपूर
एंड संस, की
एंड का, बागी
और बागी २, बार
बार देखो, एमएस
धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, मुबारकां, शेफ, गोलमाल
अगेन, तुम्हारी
सुलु, आदि
फिल्मों के मशहूर गीत गाने को मिले।
लेकिन, उन्हें
पहली बार, वरुण
धवन के किरदार को आवाज़ देने का मौका मिला फिल्म अक्टूबर से।
शूजित सरकार की इस फिल्म में अरमान ने वरुण धवन के किरदार के लिए ठहर जा गीत गाया था।
शूजित की एड फिल्मों के जिंगल अरमान गाते रहे हैं।
अरमान कहते हैं,
"मैं हमेशा से वरुण धवन के लिए गीत गाना चाहता था।" वह हिंदी के अलावा दूसरी भारतीय भाषाएँ में भी
दर्जनों गीत गा चुके हैं। उनकी आवाज़ को
पसंद करने वाले, उन्हें
संजू और २.० फिल्मों में सुन सकेंगे।
शाहरुख़ खान के साथ फिर होगी शिमिट अमीन की चक दे ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment