जेम्स बांड फ्रैंचाइज़ी की २५वी फिल्म
नो टाइम टू डाई की रिलीज़ की तैयारियां जोरों पर हैं। डेनियल क्रैग की, जेम्स बांड के रूप में पांचवी और आखिरी
फिल्म को सफल बनाने के हर प्रयास किये जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन कैरी जोजी फुकुनागा कर
रहे हैं। यह फुकुनागा के निर्देशन करियर की पांचवी फिल्म है। इस फिल्म की सफलता
कैरी को दुनिया भर में मशहूर कर देगी। खुद फिल्म के निर्माता माइकल जी विल्सन और
बारबरा ब्रोक्कोली भी पूरा ज़ोर लगाए हुए हैं। फिल्म के विलेन के तौर पर फिल्म
बोहेमियन रहप्सोडी के लिए ऑस्कर जीतने वाले एक्टर रामे मलेक को लिया गया है। बेन
व्हिशा, नाओमी हैरिस और राल्फ फिएन्स एक बार फिर
स्पेक्टर के अपने किरदारों में ही नज़र आएंगे। अभिनेत्री ली सेडॉक्स, लगातार
दूसरी बार बांड गर्ल की भूमिका में होंगी। सबसे दिलचस्प खबर है इस फिल्म के
क्लाइमेक्स को लेकर। आजकल, जिस प्रकार से फ़िल्में शूटिंग के दौरान ही लीक
हो रही हैं, उसे ध्यान में रखते हुए निर्माताओं और निर्देशक
फुकुनागा ने फिल्म के तीन क्लाइमेक्स फिल्माए हैं। इनमे से दो डमी होंगे। इससे
फिल्म का क्लाइमेक्स लीक करने के शौक़ीन थोड़ा निराश होंगे। नो टाइम टू डाई में
जेम्स बांड आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हुआ है। वह इस फिल्म में आतंकवाद को किस प्रकार
ख़त्म करेगा, यही फिल्म का ज़बरदस्त क्लाइमेक्स साबित करेगा।
शायद इसी लिए नो टाइम टू डाई के तीन क्लाइमेक्स फिल्माए जा रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 16 November 2019
तीन क्लाइमेक्स वाली बांड फिल्म No Time To Die
Labels:
Bond Girl,
Daniel Craig,
James Bond,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment