Saturday, 16 November 2019

क्या फ्राइडे जिंक्स से उबर रहा है बॉलीवुड ?


क्या बॉलीवुड फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स से उबर रहा है ? पिछले चार सालों से लगातार, नए साल के पहले शुक्रवार कोई हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही थी।  यहाँ तक कि छोटे बजट की फ़िल्में भी इससे परहेज कर रही थी।  लेकिन, इस साल, अभी तक मिली खबरों पर भरोसा करें तो अगले साल, ३ जनवरी २०२० को बॉलीवुड की दो फ़िल्में  हैप्पी हार्डी और हीर तथा सब कुशल मंगल है प्रदर्शित होने जा रही हैं।  इन दो फिल्मों की रिलीज़ अभी आखिरी नहीं है।  संभव है कि अगले कुछ दिनों में कुछ नई  फ़िल्में और जुड़ जाएँ।  लेकिन, इससे कहीं यह साबित नहीं होता कि बॉलीवुड पहले शुक्रवार की मनहूसियत से उबर रहा है।  ऐसे समझे जाने के पर्याप्त कारण है। २०१९ में, तमाम हॉलिडे वीकेंड पर बड़े सितारों और बड़े बजट की फिल्मों का कब्ज़ा रहा।  छोटे और मंझोले बजट और एक्टरों वाली फ़िल्में इस माहौल में स्क्रीन पाने से वंचित रह गई।  यही कारण था कि २०१९ में पहले महीने से ही हर शुक्रवार को फिल्मों का जमावड़ा लगाना शुरू हो गया था।  इसकी शुरुआत ११ जनवरी को चार फिल्मों से हुई।  इसके बाद, जनवरी में ही १८ जनवरी और १५ मार्च को ७-७  फ़िल्में रिलीज़ हुई थी।  किसी शुक्रवार ३ से ४ फ़िल्में रिलीज़ होना तो आम बात थी। ध्यान रहे कि ऎसी ज़्यादातर फ़िल्में छोटे बजट और छोटे सितारों की थी। इन्हे स्क्रीन मिल पाना तक असंभव था। सब कुशल मंगल है और हैप्पी हार्डी और हीर का किस्सा भी कुछ ऐसा ही है।  सब कुशल मंगल है का एकमात्र  जाना पहचाना चेहरा अक्षय खन्ना ही हैं।  बॉक्स ऑफिस पर उनका कोई आकर्षण नहीं है।  फिल्म में नए चेहरों की भरमार हैं।  इनका परिचय इनके बड़े नामवर माता-पिता से ही दिया जा सकता है। प्रियांक शर्मा की माँ पद्मिनी कोल्हापुरे हैं। रीवा किशन भी रवि किशन की बेटी है। राका के निर्देशन में, ३ जनवरी को रिलीज़ हो रही फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर का भी जाना पहचाना चेहरा हिमेश रेशमिया हैं।  लेकिन, उनकी बतौर एक्टर पिछली सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं।  फिल्म में दोहरी भूमिका में हिमेश की नायिकाएं दीपशिखा देशमुख और सविता माणकचंद अनजाना नाम है। अगर इन फिल्मों को, फिल्मों की भीड़ में इक्का दुक्का स्क्रीन के साथ ही रिलीज़ होना होता है तो साल का पहला शुक्रवार क्या बुरा है ?  

No comments: