Showing posts with label Bond Girl. Show all posts
Showing posts with label Bond Girl. Show all posts

Friday, 11 September 2020

डायना रिग: इकलौती बांड गर्ल जिसकी जेम्स बांड से शादी हुई !

टीवी सीरीज द एवेंजरस में एमा पील और गेम ऑफ़ थ्रोंस में ओलेंना टायरेल की भूमिका करने वाली अभिनेत्री डेम डायना रिग का ८२ साल की उम्र में देहांत हो गया. २० जुलाई १९३८ को आज के साउथ यॉर्कशायर में जन्मी रिग ने छठी जेम्स बांड फिल्म ऑन हर मेजेस्टीज सीक्रेट सर्विस में जेम्स बांड गर्ल काउंटेस ट्रेसी डी विसेन्जो की भूमिका की थी. रिग इकलौती ऎसी बांड गर्ल थी, जिसके स्क्रीन के जेम्स बांड से शादी हुई थी. फिल्म ऑन हर मेजेस्टीज सीक्रेट सर्विस में ब्रितानी जासूस जेम्स बांड की भूमिका जॉर्ज लाज़ेबी ने की थी. स्टेज से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली डायना ने अ मिडसमर नाईटस ड्रीम, द ग्रेट मपेट केपर, ईविल अंडर द सन, आदि जैसी कई मशहूर सीरीज और फिल्मों में अभिनय किया. वह अपनी मृत्यु से पहले लास्ट नाईट इन सोहो में मिसेज कॉलिंस की भूमिका कर रही थी.

Saturday, 16 November 2019

तीन क्लाइमेक्स वाली बांड फिल्म No Time To Die


जेम्स बांड फ्रैंचाइज़ी की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई की रिलीज़ की तैयारियां जोरों पर हैं।  डेनियल क्रैग की, जेम्स बांड के रूप में पांचवी और आखिरी फिल्म को सफल बनाने के हर प्रयास किये जा रहे हैं।  इस फिल्म का निर्देशन कैरी जोजी फुकुनागा कर रहे हैं। यह फुकुनागा के निर्देशन करियर की पांचवी फिल्म है। इस फिल्म की सफलता कैरी को दुनिया भर में मशहूर कर देगी। खुद फिल्म के निर्माता माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोक्कोली भी पूरा ज़ोर लगाए हुए हैं। फिल्म के विलेन के तौर पर फिल्म बोहेमियन रहप्सोडी के लिए ऑस्कर जीतने वाले एक्टर रामे मलेक को लिया गया है। बेन व्हिशा, नाओमी हैरिस और राल्फ फिएन्स एक बार फिर स्पेक्टर के अपने किरदारों में ही नज़र आएंगे। अभिनेत्री ली सेडॉक्स, लगातार दूसरी बार बांड गर्ल की भूमिका में होंगी। सबसे दिलचस्प खबर है इस फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर। आजकल, जिस प्रकार से फ़िल्में शूटिंग के दौरान ही लीक हो रही हैं, उसे ध्यान में रखते हुए निर्माताओं और निर्देशक फुकुनागा ने फिल्म के तीन क्लाइमेक्स फिल्माए हैं। इनमे से दो डमी होंगे। इससे फिल्म का क्लाइमेक्स लीक करने के शौक़ीन थोड़ा निराश होंगे। नो टाइम टू डाई में जेम्स बांड आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हुआ है। वह इस फिल्म में आतंकवाद को किस प्रकार ख़त्म करेगा, यही फिल्म का ज़बरदस्त क्लाइमेक्स साबित करेगा। शायद इसी लिए नो टाइम टू डाई के तीन क्लाइमेक्स फिल्माए जा रहे हैं।  

Saturday, 3 June 2017

नहीं रही बांड गर्ल मौली पीटर्स

बांड फिल्मो के दूसरे जेम्स बांड रॉजर मूर का देहांत एक हफ्ता पहले २३ मई को हुआ था। इसके ठीक एक हफ्ते बांड थंडरबॉल (१९६५) के जेम्स बांड सीन कांनेरी की बांड गर्ल मौली पीटर्स का ७५ साल की आयु में देहांत हो गया। बांड गर्ल के लिए २३ साल की मौली की खोज थंडरबॉल के डायरेक्टर टेरेंस यंग ने की थी। उन्हें फिल्म के श्रबलैंड हेल्थ क्लब में काम करने वाली फिजियोथेरापिस्ट पैट्रीशिया फियरिंग का किरदार सौंपा गया था। वह पहली ऐसी बांड गर्ल बनी, जिसने परदे पर अपने पूरे कपडे उतार कर सीन किया था। इसके बावजूद मौली का करियर कुल मिला कर तीन फ़िल्में और तीन टीवी सीरीज तक ही सीमित रहा। स्लैपस्टिक कॉमेडी डोंट रेज द ब्रिज, लोअर द रिवर (१९६८)  फिल्म में उनके अभिनय की सराहना हुई। इस फिल्म के बाद उन्होंने दूसरी कोई फिल्म नहीं की। इस दौरान मौली ने आर्मचेयर थिएटर और बेकर्स हाफ डज़न जैसे टीवी शो किये। ब्रिटिश अभिनेत्री मौली पीटरस ने अपने करियर की शुरुआत प्लेबॉय और परेड जैसी पुरुष पत्रिकाओं की मॉडल के बतौर की थी।