बांड फिल्मो के दूसरे जेम्स बांड रॉजर मूर का
देहांत एक हफ्ता पहले २३ मई को हुआ था। इसके ठीक एक हफ्ते बांड थंडरबॉल (१९६५) के
जेम्स बांड सीन कांनेरी की बांड गर्ल मौली पीटर्स का ७५ साल की आयु में देहांत हो
गया। बांड गर्ल के लिए २३ साल की मौली की खोज थंडरबॉल के डायरेक्टर टेरेंस यंग ने की थी। उन्हें
फिल्म के श्रबलैंड हेल्थ क्लब में काम करने वाली फिजियोथेरापिस्ट पैट्रीशिया फियरिंग का किरदार सौंपा गया था। वह पहली ऐसी बांड गर्ल बनी, जिसने परदे पर अपने पूरे कपडे उतार कर सीन किया था। इसके बावजूद मौली का करियर कुल मिला कर तीन फ़िल्में और तीन टीवी सीरीज तक ही सीमित रहा। स्लैपस्टिक
कॉमेडी डोंट रेज द ब्रिज, लोअर द रिवर (१९६८) फिल्म में उनके अभिनय की सराहना हुई। इस फिल्म
के बाद उन्होंने दूसरी कोई फिल्म नहीं की। इस दौरान मौली ने आर्मचेयर थिएटर और
बेकर्स हाफ डज़न जैसे टीवी शो किये। ब्रिटिश अभिनेत्री मौली पीटरस ने अपने करियर
की शुरुआत प्लेबॉय और परेड जैसी पुरुष पत्रिकाओं की मॉडल के बतौर की थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 3 June 2017
नहीं रही बांड गर्ल मौली पीटर्स
Labels:
Bond Girl,
Hollywood,
James Bond

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment