Sunday, 11 June 2017

ओरिजिनल बैटमैन थे एडम वेस्ट

गॉथम सिटी को अपराधियों के चंगुल से बचाने वाले डीसी कॉमिक्स के हीरो बैटमैन को सबसे पहले टेलीविज़न के परदे पर साकार करने वाले अभिनेता एडम वेस्ट नहीं रहे।  रक्त कैंसर से पीड़ित एडम ने कुछ समय के संघर्ष के बाद हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।  मृत्यु के समय वह ८८ साल के थे।  १२ जनवरी १९६२ को बैटमैन सीरीज का प्रसारण एबीसी पर शुरू हुआ था।  एडम वेस्ट इस शो के ज़रिये १४ मार्च १९६८ तक दुनिया के दर्शकों का मनोरंजन किया।  इस दौरान एडम वेस्ट ने सीरीज के अपने दोस्त रॉबिन का किरदार करने वाले अभिनेता बर्ट वार्ड के साथ बैटमैन: द मूवी में भी अभिनय किया।  बैटमैन सीरीज के ख़त्म होने के बाद एडम वेस्ट के पास काम की कमी हो गई थी।  ऐसे समय में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फॉक्स की एनिमेटेड टीवी सीरीज फैमिली ग़य में  क्वाहोग के मेयर एडम वेस्ट  के किरदार के लिए वौइस् ओवर किया।  इस काम में भी उन्हें ज़बरदस्त सफलता मिली।  वाशिंगटन में जन्मे एडम वेस्ट को बैटमैन के निर्माता ने नेस्ले क्विक के विज्ञापन में एक नाविक के किरदार  में देख कर बैटमैन के लिए पसंद किया था।  एडम वेस्ट का टीवी करियर १९५० के दशक से शुरू हो चूका है।  उन्होंने बैटमैन बनाने से पहले कई वेस्टर्न ड्रामा सीरीज और पुलिस की भूमिकाएं की। डीसी कॉमिक्स के आइकोनिक बैटमैन किरदार पर एडम वेस्ट के किरदार के प्रभाव का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि हालाँकि, कई अभिनेताओं  बैटमैन की काली पोशाक पहनी थी, लेकिन कई पीढ़ियां बैटमैन के रूप में एडम वेस्ट को ही याद करती रही।  उन्होंने दो एनिमेटेड डायरेक्ट टू डीवीडी मूवी - बैटमैन : रिटर्न ऑफ़ द कैप्ड क्रूसेडर्स और बैटमैन वर्सेज टू फेस में बैटमैन के किरदार को आवाज़ दी।  वह जीवन के अंत तक टेलीविज़न पर सक्रिय रहे।

No comments: