Sunday, 25 June 2017

स्वतंत्रता दिवस पर मीका सिंह का जय जय इंडिया

बॉलीवुड फिल्मों के इकलौते पुरुष आइटम सांग गायक मीका सिंह ने आगामी फिल्म तेज रफ़्तार के लिए नया गाना जय जय इंडिया रिकॉर्ड कराया है । यह देश भक्ति से ओतप्रोत मानव शक्ति के अंदर जोश भर देने वाला गाना है ।  मीका सिंह ने रिकॉर्डिंग के दौरान अपनी जोशीली गायिकी से स्टूडियो का माहौल देश प्रेम और जोश से भर दिया ।  फिल्म के निर्माता कौशिक गून और किंशुक गून कहते है , “हमारे बोर्ड पर सबसे अच्छा गायक मीका सिंह ने हमारी उम्मीद से भी ज्यादा शानदार गीत गाया है। इस गीत में हमारे देश के लिए उत्सव का अनुभव दर्शकों को अपील करेगा।“  फिल्म तेज़ रफ़्तार में समीर सोनीऋषिता भट्टसिद्धार्थ निगमजन्नत जुबैर रहमानीमुश्ताक खान,  देबद्युती देबनाथअंजान श्रीवास्तव रजीब -मोनाआदि ने काम किया है ।
       

No comments: