आजकल कैटरीना कैफ और अली अब्बास ज़फर २२ दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म
टाइगर जिंदा है की वर्किंग स्टिल्स जारी कर रहे हैं । इन सभी चित्रों में कैटरीना
कैफ तलवारबाज़ी के स्टंट करती नज़र आती हैं । टाइगर जिंदा है, २०१२ में रिलीज़
सलमान खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका वाली जासूसी रोमांस फिल्म एक था टाइगर की
सीक्वल फिल्म है । एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था । लेकिन, सीक्वल
फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर कर रहे हैं । अलबत्ता, सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य स्टार कास्ट में बरकरार है । सलमान खान एक बार फिर रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर तथा कैटरीना कैफ पाकिस्तानी जासूस जोया के किरदार में हैं । इस फिल्म के ज़ारी
किये गए चित्रों में कैटरीना कैफ की जोया को टाईग्रेस जोया कहा जा रहा है ।
सूत्रों की माने तो कैटरीना कैफ ने शेरनी की मानिंद स्टंट किये भी हैं । उन्होंने
अपने आप को फिट रखने के लिए सख्त ट्रेनिंग ली है । कैटरीना कैफ को हॉलीवुड के
एक्शन और स्टंट डायरेक्टर टॉम स्ट्रूथर्स (डार्क नाइट राइजेज, वॉरक्राफ्ट, एक्स-मेन फर्स्ट क्लास) ने तैयार किये हैं । हॉलीवुड कीकई फिल्मों के फाइट कोऑर्डिनेटर बस्टर रीव्स (अमेरिकन असैसिन, द ग्रेट वॉल, द अकाउंटेंट) ने भी कैटरीना के
एक्शन कोआर्डिनेट किये हैं । अली अब्बास ज़फर कैटरीना कैफ के तमाम एक्शन दृश्य
विश्व स्तरीय बनाना चाहते हैं । इसी लिए फिल्म में ज़रुरत के मुताबिक फ्रांस, यूके और स्पेन के
स्टंटमेन को भी शामिल किया गया है । इस फिल्म की तमाम शूटिंग ऑस्ट्रिया, अबू धाबी और मोरक्को में होने के बाद आजकल मुंबई में हो रही है। टाइगर ज़िंदा है का अनुमानित बजट ९६ करोड़ बताया जा रहा है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 17 June 2017
एक था टाइगर की शेरनी है कैटरीना कैफ !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment