राजस्थानी पिता और तमिलभाषी माँ की संतान साक्षी अग्रवाल का जन्म अल्मोड़ा उत्तराखंड में हुआ था। जन्म के तुरंत बाद माँ-पता के साथ वह चेन्नई आ गई। यहाँ उन्होंने अन्ना यूनिवर्सिटी से बीआईटी किया। एक टॉप मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट से एमबीए किया। बंगलुरु की कुछ कंपनियों में काम किया। इसी दौरान एक फैशन डिज़ाइनर ने उन्हें देखा। वह मॉडलिंग करने लगी। ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट से एक्टिंग का क्रैश कोर्स किया। वह यह कोर्स करने वाली दक्षिण की एकमात्र अभिनेत्री हैं। हॉलीवुड की उमा थर्मन और स्कारलेट जोहानसन और बॉलीवुड से रणबीर कपूर और इमरान खान ने ही इस इंस्टिट्यूट से कोर्स किया है। साक्षी ने तमिल भाषा की हॉरर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म युगन से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की। वह अब तक पांच तमिल और एक कन्नड़ फिल्म में अभिनय कर चुकी हैं। पिछले दिनों वह चर्चा में आई रजनीकांत की फिल्म काला करिकालन में अभिनय के कारण। इस फिल्म में साक्षी का किरदार छोटा मगर अहम् है। साक्षी कहती हैं, "अपने करियर की शुरुआत में ही रजनी फिल्म पा कर मैं खुद को खुशनसीब महसूस करती हूँ।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 6 June 2017
रजनीकांत की 'काला' की महत्वपूर्ण साक्षी !
Labels:
साउथ सिनेमा

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment