दक्षिण में श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर की चर्चा है। नागार्जुन अपने बेटे अखिल अखिल अक्किनेनी को लेकर एक फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक विक्रम कुमार हैं। इस फिल्म का पहला शिड्यूल पूरा भी हो चुका है। लेकिन, अभी तक अखिल की नायिका का किरदार करने वाली अभिनेत्री फाइनल नहीं हुई है। इसे देख कर यह अफवाह फ़ैलने लगी कि दक्षिण की सुपर स्टार एक्ट्रेस रही श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर अखिल की फिल्म की नायिका होगी। यह अफवाह इस लिए भी फैली कि श्रीदेवी और नागार्जुन अच्छे दोस्त भी हैं और कुछ फिल्मों में साथ काम भी कर चुके हैं। श्रीदेवी और नागार्जुन ने कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों के अलावा खुदा गवाह और मिस्टर बेचारा जैसी हिंदी फिल्मों में भी एक साथ काम किया था। लेकिन, नागार्जुन ने जैसे ही इन अफवाहों को सुना उन्होंने तुरंत ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को जानकारी दी, "इस खबर में सच्चाई नहीं है।" नागार्जुन भूले नहीं थे अपनी कोस्टार राधा की बेटी कार्तिका को लेकर फिल्म जोश बनाने की भूल को। इस फिल्म से वह अपने बड़े बेटे नाग चैतन्य डेब्यू करवा रहे थे। २००९ में रिलीज़ यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म को करते समय कार्तिका सिर्फ १७ साल की थी। दक्षिण के दर्शकों को विद्या की भूमिका में कमउम्र कार्तिका जांची नहीं थी। इसीलिए, उन्होंने तत्काल इस अफवाह को नकार दिया। इसका मतलब यही हुआ कि ख़ुशी को अभी तीन चार साल तक इंतज़ार करना होगा। अभी वह केवल १६ साल की हैं। अलबत्ता उनकी बड़ी बहन जाह्नवी (१९ साल) निर्माता करण जौहर की मराठी फिल्म सैराट की रीमेक फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। यहाँ बताते चलें कि एआर मुरुगदास (गजिनी, हॉलिडे) अपनी तेलुगु फिल्म के लिए श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी को साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ लेना चाहते थे। लेकिन, जाह्नवी ने इस प्रस्ताव को सिरे से ठुकरा दिया था ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 18 June 2017
दक्षिण की फिल्म से शुरुआत नहीं कर रही श्रीदेवी की बेटियां
Labels:
साउथ सिनेमा,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment