हेलबॉय सीरीज की दो फिल्मों में हेलबॉय की भूमिका करने वाले अभिनेता रॉन पर्लमैन ने पिछले दिनों स्ट्रेंजर थिंग्स के हॉरर वेब सीरीज में हॉकिंस पुलिस डिपार्टमेंट के मुखिया जिम हॉपर का किरदार करने वाले अभिनेता डेविड हारबर के साथ लंच लेती अपनी फोटो सोशल मीडिया पर साझा की थी। उनके साथ २२ जम्प स्ट्रीट के अभिनेता और स्टैंडप कॉमेडियन पैटन ओस्वाल्ट भी थे। रॉन और डेविड की यह मुलाक़ात, दरअसल हेलबॉय से हैलबॉय के मिलने की थी। रॉन पर्लमैन ने हेलबॉय (२००४) और हेलबॉय२: द गोल्डन आर्मी (२००८) के बाद हेलबॉय को अलविदा कह दी है। रॉन की हेलबॉय फिल्मों का निर्देशन गुइलर्मो डेल टोरो ने किया था। पहली हेलबॉय को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली थी। इस फिल्म ने ६६ मिलियन डॉलर के बजट के बदले ९९ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था। लेकिन, सुपरपॉवर रखने वाले एक दैत्याकार पशु हेलबॉय को समीक्षकों ने सराहा था। इसीलिए इस फिल्म का सीक्वल हेलबॉय : द गोल्डन आर्मी ८५ मिलियन डॉलर के बजट के साथ बनाया गया। इस सीक्वल फिल्म ने १६०.४ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया। अब, जबकि हेलबॉय को मिलेनियम फिल्म कंपनी द्वारा रिबूट किया जा रहा है, तो इसके एक्टर और डायरेक्टर दोनों ही बदल गए हैं। फिल्म का निर्देशन कोंस्टनटिन और हनिबल के डायरेक्टर नील मार्शल कर रहे हैं। इस रिबूट फिल्म हेलबॉय : राइज ऑफ़ द ब्लड क्वीन में हेलबॉय का किरदार डेविड हारबर कर रहे हैं। रॉन पर्लमैन के साथ डेविड हारबर का डिनर इस किरदार को समझाने और समझने का जरिया ही थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 14 June 2017
जब हेलबॉय से मिला हेलबॉय !
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment