फिल्म और फैशन जगत की नवीनतम खबरों और रोचक लेखों के साथ एक नई मैगज़ीन बाजार में है। पर्ल ग्रुप ऑफ़ कंपनी की इस अंग्रेजी पत्रिका का टाइटल सिनेबस्टर है। पिछले दिनों इस पत्रिका का सितारों से भरे समारोह में लोकार्पण किया गया। पत्रिका के पहले अंक के कवर पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान नज़र आ रहे हैं। लोकार्पण के इस भव्य कार्यक्रम में ललित पंडित, राकेश पॉल, राजीव पॉल, डी जे शेज़वुड, मिताली नाग नवराज हंस , शिल्पी शर्मा , दीपशिखा नागपाल , केशव अरोरा , बॉब ब्रम्हभट्ट , स्वेताखांदूरि, प्रशांत वीरेंदर शर्मा , रोहित वर्मा , आदि ईरानी, शिवा, चम्पक जैन,प्रगति मेहरा ,विकास वर्मा , आदित्य सिंह राजपूत , कंवलजीत सिंह,रामजी गुलाटी , उमेश फेरवानी, जितेन लालवानी, रोमा नवनि, शबीना खान , साहिला चड्ढा, अविनाश वाधवान, राजीव महावीर, दिलीप सोनी, आसिफ बामला, अलीना मुगल, संदीप सोपारकर, शरबानी मुखर्जी, नेहा बनर्जी, सुनील पाल, मधुश्री, स्मिता गोंडकर, अंजुम रिजवी, सावन कुमार टाक, गुंजन उत्रेजा की मौजूदगी ख़ास रही। सिनेबस्टर के प्रकाशक रोनी
रॉड्रिग्स कहते है, "मै बहुत खुश हूँ कि
आज मेरी मैगज़ीन का लोकार्पण है, जिसमे बॉलीवुड से लेकर फैशन, वर्तमान
घटनाओ की भी जानकारी रहेगी /इस पत्रिका की यह विशेषता है कि एक ही मैगज़ीन
में पाठकों को फिल्म और फैशन जगत की ज्यादा से ज्यादा जानकारियां प्राप्त हो पायेंगी।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 14 June 2017
फिल्म और फैशन जगत की सिनेबस्टर मैगजीन
Labels:
news
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment