डायरेक्टर जॉन वाट्स पर भरोसा करें तो स्पाइडरमैन के काम का दायरा भी बढ़ने वाला है और आगामी फिल्म होमकिंग में मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स के कई किरदार भी शामिल होने जा रहे हैं। स्पाइडरमैन रिबूट बनाये जाने के ऐलान के बाद दुनिया के दर्शकों ने स्पाइडरमैन बने टॉम हॉलैंड को पहली बार २०१६ में कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर में देख लिया था। अगले साल अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में भी टॉम हॉलैंड अपने मकड़े किरदार को करते नज़र आएंगे। यह एक शुरुआत थी मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के सुपरहीरो किरदारों के एक ही फिल्म में इकठ्ठा लाने की। होमकमिंग में दर्शक रॉबर्ट डाउनी जूनियर को टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन, माइकल कीटों को वल्चर, टोनी रेवोलोरी को फ़्लैश, बोकीम वुडबीन को शॉकर के किरदार में देखेंगे। इस फिल्म के दो सीक्वल में कुछ दूसरे मार्वेल करैक्टर नज़र आ सकते हैं। होमकमिंग में नज़र आ रहे कुछ करैक्टर नदारद भी रहेंगे। ७ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही स्पाइडर-मैन होमकमिंग में टोनी रेवोलोरी, मरीसा तोमोई, डोनाल्ड ग्लोवर, लॉरा हरियर, बोकीम वुडबिन, माइकल चेमस, आदि भी नज़र आएंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 28 June 2017
स्पाइडर-मैन की होमकमिंग में होंगे कई मार्वेल करैक्टर
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment