Sunday, 25 June 2017

यह फुटबॉल की पेनाल्टी है

फुटबॉल के खेल पर रुद्राक्ष फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही हिंदी फिल्म "पेनाल्टी" की ४५ दिनों की शूटिंग पिछले दिनों समाप्त हुई । फुटबॉल पर हिंदी में हिप हिप हुर्रे, धन धना धन गोल, आदि गिनी चुनी फ़िल्में ही बनाई गई हैं । अभिनेता के के मेननशशांक अरोड़ामनजोत सिंह और लुकराम स्मिल के अभिनय से सजी इस फिल्म की शूटिंग, जहाँ  महाराष्ट्र में भिवंडी और उत्तरप्रदेश में लखनऊ जैसे भीषण गर्म इलाको में की गयी है,  वहीँ  शिलांग जैसी ठंडी जगह पर भी इसे फिल्माया गया है । निर्देशक शुभम सिंह की इस फिल्म में के के मेनन, शशांक अरोड़ा, मनजोत सिंह, आदि की भूमिकाये अहम् हैं ।

No comments: