टाइगर श्रॉफ का क्रेज ज़बरदस्त है। उनके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढती जा रही है। ख़ास तौर पर इंडियन रेम्बो के लिए चुने जाने के बाद उनके युवा प्रशंसक गदगद हैं। उनकी एक डांस पर आधारित फिल्म मुन्ना माइकल २१ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। पिछले दिनों एक भित्ति चित्र कलाकार रवि कौल ने मुन्ना माइकल की थीम पर टाइगर श्रॉफ का एक दस फीट उंचाई वाला भित्ति पोस्टर तैयार किया। रवि आम तौर पर मुख्य धारा में रहते हुए कोई काम नहीं करते। लेकिन, वह भी बॉलीवुड के मुन्ना माइकल यानि टाइगर श्रॉफ के प्रशंसक हैं। उन्होंने निश्चय किया कि वह मुन्ना माइकल की थीम पर टाइगर श्रॉफ का एक पोस्टर बनायेंगे। जब यह पोस्टर तैयार हुआ तो इसे खुद रिलीज़ करने का लोभ टाइगर श्रॉफ नहीं छोड़ सके। पिछले दिनों उन्होंने इस पोस्टर को अन्य ग्राफिटी आर्टिस्ट्स के साथ रिलीज़ किया। फिल्म के प्रोडूसर विकी राजानी कहते हैं, “यह अपने आप में अनोखा प्रयास है। टाइगर श्रॉफ का यह सोलो पोस्टर फिल्म मुन्ना माइकल की कहानी बयान करने वाला है।“ फिल्म के डायरेक्टर सब्बीर खान को उम्मीद है कि इस पोस्टर के ज़रिये भारत के युवा मुन्ना माइकल की यात्रा को समझ सकेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 11 June 2017
टाइगर श्रॉफ का भित्ति चित्र
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment