Sunday, 4 June 2017

सावधान ! सचमुच में बहन होगी तेरी !!

पिछले दिनों, निर्माता अंटोनी डिसूज़ा की फिल्म बहन होगी तेरी का प्रमोशन बड़े दिलचस्प तरीके से किया गया । इस फिल्म के पोस्टरों से पटी एक वैन देश के आठ शहरों में घूमी । चंडीगढ़, रांची, नॉएडा, बनारस, इंदौर, पटना, जयपुर और कानपूर के कई इलाकों से गुजारी यह वैन जिस इलाके में रुकती, उसमे से एक लड़की आरती की थाली के साथ उतरती । वह वहां खड़े जोड़ों के सामने पहुंचती । उनमें लडके से कहती कि वह उसका भाई बन जाए । आम तौर पर कोई लड़का अपनी पत्नी या प्रेमिका के सामने ऐसे प्रस्ताव को यकायक ठुकरा नहीं सकता है । तब वह लड़की उनकी आरती उतारती और यह कहते हुए राखी बाँध देती कि अब तुम मेरे भाई हुए । प्रचार का यह तरीका निर्देशक अजय के पन्नालाल की फिल्म की थीम के अनुरूप था । इस फिल्म की कहानी एक ऐसे मौहल्ले के लडके की है, जिसे मोहल्ले की हर लड़की का भाई बता दिया जाता था । वह चाहते हुए भी अपनी पसंद की लड़की से शादी नहीं कर सकता था । फिल्म के ऐसे ज़बरदस्ती के भाई की भूमिका राजकुमार राव ने की है । उनकी प्रेमिका का किरदार श्रुति हासन ने किया है । गौतम गुलाटी, गुलशन ग्रोवर और रणजीत की ख़ास भूमिका वाली यह फिल्म ९ जून को रिलीज़ होने जा रही है ।।
     

No comments: