पिछले दिनों, निर्माता अंटोनी डिसूज़ा की फिल्म बहन होगी तेरी का प्रमोशन बड़े दिलचस्प तरीके से किया गया । इस फिल्म के पोस्टरों से पटी एक वैन देश के आठ शहरों में घूमी । चंडीगढ़, रांची, नॉएडा, बनारस, इंदौर, पटना, जयपुर और कानपूर के कई इलाकों से गुजारी यह वैन जिस इलाके में रुकती, उसमे से एक लड़की आरती की थाली के साथ उतरती । वह वहां खड़े जोड़ों के सामने पहुंचती । उनमें लडके से कहती कि वह उसका भाई बन जाए । आम तौर पर कोई लड़का अपनी पत्नी या प्रेमिका के सामने ऐसे प्रस्ताव को यकायक ठुकरा नहीं सकता है । तब वह लड़की उनकी आरती उतारती और यह कहते हुए राखी बाँध देती कि अब तुम मेरे भाई हुए । प्रचार का यह तरीका निर्देशक अजय के पन्नालाल की फिल्म की थीम के अनुरूप था । इस फिल्म की कहानी एक ऐसे मौहल्ले के लडके की है, जिसे मोहल्ले की हर लड़की का भाई बता दिया जाता था । वह चाहते हुए भी अपनी पसंद की लड़की से शादी नहीं कर सकता था । फिल्म के ऐसे ज़बरदस्ती के भाई की भूमिका राजकुमार राव ने की है । उनकी प्रेमिका का किरदार श्रुति हासन ने किया है । गौतम गुलाटी, गुलशन ग्रोवर और रणजीत की ख़ास भूमिका वाली यह फिल्म ९ जून को रिलीज़ होने जा रही है ।।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 4 June 2017
सावधान ! सचमुच में बहन होगी तेरी !!
Labels:
ये ल्लों !!!

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment