स्पेशल २६ और एम एस
धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी बनाने वाले फिल्मकार नीरज पांडेय एक बार फिर रियल लाइफ
घटना पर फिल्म बना रहे है। ऐयारी टाइटल
वाली यह फिल्म ऐयारों यानि जासूसों पर है।
लेकिन, यह सैन्य जासूसों और उनकी जासूसी वाली
फिल्म है। इस फिल्म में सिद्धार्थ
मल्होत्रा कैप्टेन जय सिंह और मनोज बाजपेई उनके गुरु कैप्टेन अभय सिंह के
किरदार कर रहे हैं। यह दोनों ऑफिसर दृढ
इच्छा शक्ति वाले हैं। नीरज की खासियत
रियल लोकेशन पर शूट करने की है।
इसलिए फिल्म की तमाम शूटिंग कश्मीर
और दिल्ली के अलावा लन्दन में हुई है।
फिल्म में अभिनेत्री राकुल प्रीत सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव इंटरेस्ट बनी
हैं। यह फिल्म इंडिपेंडेंस डे वीकेंड २०१८ को रिलीज़ होगी। इसी दिन, नीरज पांडेय की फिल्मों स्पेशल २६, बेबी और रुस्तम के नायक अक्षय कुमार की साउथ के
सुपर स्टार रजनीकांत की विज्ञानं फैंटसी फिल्म २.० भी रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 25 June 2017
अब नीरज पांडेय की 'ऐयारी'
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment