देखिये पिछले साल रिलीज़ ट्रेलर-
लेकिन, अब कहा जा रहा है कि फिल्म सीक्वल नहीं, बल्कि
प्रीक्वेल फिल्म है। यानि बैंग बैंग से पहले की कहानी। फिल्म कहानी है गौरव की, जो एक मिशन पर
है। वह एक आकर्षक लड़की काव्या से प्यार
करने लगता और शादी करना चाहता है। काव्या
को चाहिए एक सुन्दर और सुशील भलेमानुष की, जिसके साथ थोड़ा खतरा भी हो और जोश भी। इसीलिए, अ जेंटलमैन की
टैग लाइन 'सुन्दर सुशील रिस्की' है।
इस एक्शन कॉमेडी फिल्म की कहा नी में मोड़ तब आता है, जब गौरव को एक
मिशन पर मुंबई आना पड़ता है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी एक रिटायर कर्नल की
भूमिका में है,
जो एक मिशन के तहत रंगरूटों की भर्ती चला रहा है । सिद्धार्थ उन्ही
रंगरूटों में से एक है। फिल्म को राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने लिखा और
निर्देशित किया है।इस फिल्म की तमाम शूटिंग मलेशिया में हुई है। फिल्म में कई देशी
विदेशी कलाकार हैं। एक्शन ज़बरदस्त तरीके
से खतरनाक है। देखने की बात होगी कि द
जेंटलमैन २७ अगस्त को बॉक्स ऑफिस को कितना बैंग बैंग कर पाती है।
No comments:
Post a Comment