जॉन विक चैप्टर २ (१० फरवरी २०१७ रिलीज़) की
ताज़ा सफलता के बाद अभिनेता कीआनु रीव्स अब रूस की यात्रा पर निकलने जा रहे हैं । वह
डायरेक्टर मैथ्यू रॉस (फ्रैंक एंड लोला) की फिल्म साइबेरिया में अमेरिकी हीरा
कारोबारी लुकास हिल के किरदार में हैं । लुकास की रूस यात्रा का सबब दुर्लभ और
विवादित नीले हीरे को बेचना है । वहां वह एक खूबसूरत रुसी हसीना और कैफ़े चलाने
वाली कात्या के प्रेम में फंस जाता है । इन दोनों का यह प्यार जैसे जैसे गहराता
जाता है, लुकास रूस के संदिग्ध हीरा कारोबारियों के जाल में फंसता चला जाता है । खुद
को उबारने के लिए उसे अपना सब कुछ झोंक देना पड़ता है । मैथ्यू रॉस और किआनु रीव्स फिल्म फ्रैंक एंड लोला में साथ काम कर चुके हैं। साइबेरिया की पटकथा स्कॉट
बी स्मिथ ने लिखी है । इस फिल्म के निर्माता स्टेफेन हमेल, गब्रिएला बाशर ब्रदें
आफ्टरगुड और डेविड हानसेन के साथ खुद कीआनु रीव्स हैं । कीआनु रीव्स की इस साल और
अगले साल रिलीज़ होने वाली फिल्मों में द बैड बैच, टू द बोन, रेप्लिकाज, द
स्टर्लिंग और बिल एंड टेड सीरीज की अनाम फिल्म के अलावा वह टीवी सीरीज रेन में भी
अभिनय कर रहे हैं ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 10 June 2017
अमेरिकी हीरा व्यापारी का ‘साइबेरिया’ का सफ़र
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment