आज सलमान खान मुंबई के एक बड़े होटल में अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के दौरान फिल्म में उनकी नायिका झू झू का परिचय पत्रकारों से कराएंगे। झू झू चीनी अभिनेत्री है। उनका जन्म एक सैनिक परिवार में १९ जुलाई १९८४ को हुआ था। उनके दादा यानि ग्रैंडफादर चीन की पीपल्स आर्मी में मेजर जनरल के पद पर थे। झू ने तीन साल की उम्र से पियानो बजाना शुरू कर दिया था। वह जूनियर हाई स्कूल में ब्यूटी एंड द बीस्ट के इंग्लिश संस्करण में अभिनय कर चुकी है। वह एमटीवी चाइना की वीजे रह चुकी हैं। उनका एक एल्बम २००९ में रिलीज़ हुआ है। उन्होंने २०१० में चीनी फिल्म व्हाट वीमेन वांट से डेब्यू किया था। अमेरिका की मार्शल आर्ट्स फिल्म द मैन विथ द आयरन फ़िस्ट्स में झू झू ने रसेल क्रोव के साथ ची ची का किरदार किया था। वह शंघाई कॉलिंग, सीक्रेट शेयरर और क्लाउड एटलस में भी अभिनय कर चुकी है। वैसे उनके पास बीजिंग टेक्नोलॉजी एंड बिज़नेस यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन इंजीनियरिंग की डिग्री है। उन्होंने द एवोके इफेक्ट्स, मार्क पोलो, आदि जैसे टीवी शो भी किये हैं। वह इस समय बटर लैंप फिल्म में भी अभिनय कर रही हैं। झू झू की आदर्श हॉलीवुड की मेरिल स्ट्रीप, बारबरा स्ट्रेसैंड और केट विंस्लेट हैं। वह वेस एंडरसन और वुडी एलन जैसे निर्देशकों की फ़िल्में करना चाहती हैं। उनको घोड़ों और घुड़सवारी से बेहद प्यार है। झू झू को चीन की फैशन आइकॉन माना जाता है। वह हार्पर्स कॉलिन चाइना की असिस्टेंट एडिटर रह चुकी हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 19 June 2017
कौन है ट्यूबलाइट की झू झू ?
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment