सब स्टार मूवीज की पहली फिल्म रामरतन की आखिरी दिन की शूटिंग के दौरान नृत्य निर्देशक मुदस्सर के निर्देशन में फिल्म की लीड जोड़ी डेज़ी शाह और ऋषि भूटानी पर २०० डांसरो के साथ एक बेहद रोमांचक गीत फिल्माया गया। फिल्म के निर्देशक गोविन्द सकारिया ने बताया की इस गीत के दौरान ही नायक नायिका की पहली मुलाकात होती है । रामरतन एक कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर फॅमिली ड्रामा फिल्म है। इस गीत में गुजराती लोक गीत का तड़का लगाया है । डेज़ी शाह एक बेहतरीन डांसर है । वह स्वयं गुजराती हैं इसलिए उन्हें गुजराती लोक संगीत से बेहद लगाव है । इसलिए उन्हें गीत के फिल्मांकन के दौरान कोई दिक्कत नहीं आयी । डेज़ी शाह ने सलमान खान के साथ फिल्म जय हो की थी । ऋषि भूटानी के फ्रैक्चर के बावजूद डेज़ी शाह का भरपूर साथ दिया । फिल्म के निर्देशक गोविन्द सकारिया ने १५ सुपर हिट गुजराती फिल्में देने के बाद हिंदी में पहली फिल्म रामरतन बनाई है । फिल्म में डेज़ी शाह और ऋषि भूटानी के अलावा महेश ठाकुर, सुधा चंद्रन, राजपाल यादव, सुमित वत्स, प्रशांत राजपूत, कंगना शर्मा और सतीश कौशिक ने भी अभिनय किया है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 25 June 2017
रामरतन में सलमान खान की डेज़ी शाह
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment