सुनील दर्शन की फिल्म ‘एक हसीना थी एक दिवाना था’ रोमांटिक फिल्म है । लेकिन, उनके सामने चुनौती थी इस रोमांटिक रहस्य शैली की फिल्म के संगीत को थीम के अनुरूप रोमांस और रहस्य से भरपूर बनाये रखने की । इसीलिए सुनील दर्शन को फिल्म के तमाम गीतों को अंतिम रूप देने के लिए लगभग पांच महीने लगें । उन्हें इस मामले में मदद की संगीतकार नदीम (नदीम-श्रवण फेम) ने, जिन्होंने सुनील को एक से बढकर एक गाने कम्पोज करके दिये । सुनील दर्शन बतातें हैं, "जब मैंने एक हसीना थी एक दीवाना था बनाने का फैसला किया तो मैंने फिल्म शुरू करने से पहले ही फिल्म के गीत- संगीत और गाने लॉक करने का फैसला किया। नदिम को स्क्रिप्ट भेजने के बाद, मैं दुबई में नदीम से मिलने गया। जब मैं वहाँ पहूँचा तब तक नदीम ने पहले से ही हर सिच्युएशन पर अलग अलग धुनें तैयार कर रखी थी। उन्होंने सभी गीत मुझे सुनायें । उनमे से जो मुझे पसंद आये, वह मैंने सिलेक्ट कर लिए ।" नदीम (श्रवण के साथ) और सुनील दर्शन का रिश्ता एक रिश्ता: दि बॉन्ड ऑफ लव, हाँ मैने भी प्यार किया, अंदाज, बरसात, दोस्ती, मेरे जीवन साथी के समय से बना हुआ है । एक हसीना थी एक दिवाना था इन दोनों की एक साथ सातवी फिल्म हैं। बेटे शिव दर्शन के करियर को फिर से जमाने के लिए बनाई जा रही यह फिल्म इसी साल रिलीज़ होगी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 4 June 2017
रहस्यपूर्ण है ‘एक हसीना थी एक दिवाना था’ का रोमांटिक संगीत
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment