Tuesday, 27 June 2017

क्या ट्यूबलाइट को लगी अरिजीत सिंह की हाय !

ईद में सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट डिशूम हो गई . इस फिल्म ने सन्डे को २२.४५ करोड़ का बिज़नस किया था. उम्मीद की जा रही थी कि सलमान खान को बढ़िया ईदी मिलेगी और यह फिल्म चार दिनों में १०० करोड़ क्लब में पहुँच जायेगी. मगर हुआ उल्टा. इस बार भाई को ईदी नहीं मिली. सिर्फ १९.०९ करोड़ का बिज़नस करने के कारण चार दिनों में कुल ८३.८६ करोड़ का बिज़नस ही कर सकी. ट्यूबलाइट जिस प्रकार से ईद में फ्यूज हुई है, उससे ऐसा लगता है कि यह फिल्म पूरे वीक में १०० करोड़ क्लब में पहुच जाए तो यही बड़ी बात होगी. यहाँ याद आ रही है सुल्तान के गीत जग घुमया की. इस गीत को हिन्दुस्तानी गायक अरिजीत सिंह से गवाया जाना था. यशराज फिल्म्स ने इसका ऐलान भी कर दिया था. तभी एक पुरस्कार समारोह में अरिजीत का काउंटर कमेंट्स सलमान खान को चुभ गया. हालाँकि, उस अवार्ड्स समारोह में सलमान खान ने ही अरिजीत सिंह को हिट किया था. उन्होंने यशराज फिल्म्स के दिग्गज आदित्य चोपड़ा को हिदायत देकर अरिजीत सिंह को इस गीत से बाहर करवा दिया. हालाँकि अरिजीत सिंह बार बार माफ़ी मांगता रहा. सलमान खान ने इस गीत को पाकिस्तान के कव्वाल टाइप टैक्स चोर गायक राहत फ़तेह अली खान से गवा लिया. सलमान खान की सुलतान ज़रूर बड़ी हिट हुई. लेकिन, शायद यशराज बैनर और सलमान खान को बेचारे अरिजीत सिंह की हाय लग गई थी. आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म बेफिक्रे बॉक्स ऑफिस पर धडाम हो गई. मेरी प्यारी बिंदु को भी दर्शकों का प्यार नहीं मिला. अब सलमान खान के मुंह में करारा तमाचा पड़ा है. सलमान खान एक कलाकार है. उसे कलाकार की इज्जत करना सीखना चाहिए. अभी वह इतना बड़ा नहीं हुआ है कि किसी की माफ़ी को भी न क़ुबूल कर सज़ा दे.
देखते हैं टाइगर जिंदा है का क्या होता है !

No comments: