Monday, 5 June 2017

हॉट बॉडी वाली साक्षी

यह साक्षी चोपड़ा हैं।  यह १९ साल की हैं।  लेकिन, इनका क्वांटिको और बेवॉच गर्ल प्रियंका चोपड़ा और मेरी प्यारी बिंदु की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से कोई रिलेशन नहीं है, सिवाय सरनेम मिलने के। दरअसल, वह फिल्मकार मीनाक्षी सागर की बिटिया हैं और रामायण के रामानंद सागर की नातिन। उन्होंने ट्रिनिटी कॉलेज लंदन से वोकल में डिग्री ली है। वह एक पब में कबीर बेदी और प्रोतिमा बेदी की बिटिया पूजा बेदी की भी बेटी आलिया फर्नीचरवाला के साथ झगड़े के कारण मशहूर हुई।  उनका मानना है कि उनकी बॉडी दिखाने लायक है।  इसलिए वह दिखाती हैं । वह इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक हॉट और सिज़लिंग बिकिनी फोटो पोस्ट करती रहती हैं।  इंस्टाग्राम पर उनकी बॉडी देखने वालों की संख्या पौने तीन लाख से ज़्यादा निकल चुकी है।  वह दूसरों को भी सलाह देती हैं कि अगर आपके पास कुछ दिखाने लायक है तो ज़रूर दिखाओ।  चाहे वह मर्द हो या औरत। उनकी इंस्टाग्राम पर हॉट फोटोज देख कर छोरे भँवरे की तरह मंडराने लगे हैं।  वैसे उनका कहना है कि इंडिया एक हॉट कंट्री है।  मुझे गरमी लगती है, इसलिए मैं टॉपलेस भी हो जाती हूँ और बिकिनी में भी नज़र आती हूँ।





No comments: