भारत में शोर्ट फिल्म का ज़बरदस्त क्रेज बन गया है । इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड के कुछ नामी-गिरामी कलाकार शोर्ट फ़िल्में कर रहे हैं। हालिया रिलीज़ शोर्ट फिल्म द स्कूल बैग में रसिका दुग्गल बेहद ज़ोरदार भूमिका में हैं । यह फ़िल्म पाकिस्तान में एक स्कूल में हुए दुःखद और वीभत्स आंतकवादी हमले की सच्ची घटना से प्रेरित काल्पनिक रूपांतरण है । २०१४ में हुए इस हादसे ने दुनिया को हिलाकर रख दिया था । इस घटना में आर्मी पब्लिक स्कूल के १३२ मासूम बच्चे आतंकवादियों के हाथों मारे गए थे । इन आतंकवादियों का निशाना छोटे-छोटे बच्चे ही थे। इस शार्ट फ़िल्म को दुनिया के अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल्स में नामांकित किया जा चुका है । इसने अब तक २२ पुरस्कार जीते हैं। रसिका दुग्गल, इस फ़िल्म में एक ऐसी माँ का किरदार निभा रही है जो अपने बच्चे के चेहरे पर मुस्कराहट लाने के लिए कुछ भी कर सकती है । रसिका ने इस भूमिका के लिए हरियाणा शार्ट फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभीनेत्री का पुरस्कार जीता है। धीरज जिंदल द्वारा निर्देशित 'द स्कूल बैग' एक बच्चे की जन्मदिन पर इच्छा, उसकी ख़ुशी के लिए कुछ भी करनेवाली माँ और एक स्कूल बैग की कहानी है, जो उसे जन्मदिन पर मिलता है। रसिका कहती हैं, ‘द स्कूल बैग’ एक साधारण कहानी है । मगर इसे बहुत अच्छे से बताया गया है। अंतरराष्ट्रीय उत्सवों में मेरे अभिनय के प्रति मिली प्रतिक्रिया का अनुभव बहुत सुखद है।“
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 25 June 2017
द स्कूल बैग की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री रसिका दुग्गल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment