सफल फ्रैंचाइज़ी कार्स ३ में अभिनेता ओवेन विल्सन पुराने ज़माने की पिस्टन कप कार लाइटनिंग मैकक्वीन को आवाज़ दे रहे हैं। मैकक्वीन एक चैंपियन रेसर कार है। लेकिन, एक दुर्घटना के बाद उसका करियर खत्म हो गया लगता है। नई नई कार्स भी रेसिंग के मैदान पर उतर आई हैं। ऐसे में उसे खुद को साबित करना है। ओवेन विल्सन को कार्स में मैकक्वीन को आवाज़ देने का जिम्मा उनकी जैकी चैन के साथ कॉमेडी फिल्मों शंघाई नून और शंघाई नाइट्स के कारण मिला। दरअसल, एक दिन ओवेन विल्सन कार्स के एनिमेटर जॉन लसेटेर से मिले, वह अपने बच्चों के साथ शंघाई नून का मज़ा ले रहे थे। विल्सन को उन्होंने बताया कि उन्हें चैंपियन रेसिंग कार लाइटनिंग मैकक्वीन बनाने का विचार इस फिल्म में उनके किरदार को देख कर आया, जो रॉयल गार्ड्स जैकी चैन और उनके साथियों को ले जा रही ट्रेन का अपहरण कर लेता है। इसीलिए ओवेन विल्सन को कार्स सीरीज में लाइटनिंग मैकक्वीन को आवाज़ देने का मौक़ा मिल गया। यह फिल्म १६ जून को आईमैक्स, थ्रीडी प्रभाव के साथ रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 17 June 2017
ओवेन विल्सन को कैसे मिली कार्स !
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment