स्टार वार्स के
करैक्टर हान सोलो पर एक अनाम फिल्म की शूटिंग फिल लार्ड और क्रिस मिलर द्वारा
जनवरी में शुरू कर दी गई थी। इस डायरेक्टर
जोड़ी ने क्लॉउडी विथ अ चांस ऑफ़ मेटाबॉल्स, २१ जम्प स्ट्रीट्स,
२२ जम्प स्ट्रीट्स और द लीगो मूवी का निर्देशन कर
दुनिया के दर्शकों के बीच अपनी
कल्पनाशीलता के कारण जगह बनाई थी। पिछले
दिनों लुकास फिल्म्स की ओर से यह बयान आया कि अब यह जोड़ी क्रिएटिव डिफरेंस के कारण
हान सोलो पर फिल्म का निर्देशन नहीं कर रही है।
यह इस जोड़ी के प्रशंसकों के लिए निराशा की बात थी। हान सोलो एक प्रतिष्ठित नायक है। इस किरदार को परदे पर साकार करने के लिए फिल और
क्रिस की जोड़ी परफेक्ट लगती थी। परन्तु, अब ऐसे दर्शकों को
तसल्ली होगी कि हान सोलो का बड़े परदे पर विकास सक्षम निर्देशक द्वारा किया
जायेगा। लुकास फिल्म्स के हान सोलो पर
अनाम फिल्म के निर्देशन का जिम्मा स्टार वार्स सीरीज की फिल्म रोग वन: अ स्टार
वार्स स्टोरी के डायरेक्टर गैरेथ एडवर्ड्स को सौंपा गया है। गैरेथ ने मॉन्स्टर्स, गॉडज़िला और मॉन्स्टर्स :डार्क कांटिनेंट के निर्देशन में भी अपनी
क्षमता का परिचय दिया है। चूंकि, हान सोलो स्पिन ऑफ
फिल्म रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी से जुडी हुई है , इसलिए यह उम्मीद की जा सकती है कि गैरेथ फिल्म की पूर्व डायरेक्टर
जोड़ी की विज़न की भरपाई अच्छी तरह से कर पाएंगे।
फिलहाल यह अनाम फिल्म २५ मई २० को रिलीज़ होनी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 24 June 2017
दो डायरेक्टर के बदले एक डायरेक्टर
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment