कम बजट वाली हॉरर थ्रिलर फिल्मों यू आर नेक्स्ट (१ मिलियन डॉलर) और द गेस्ट (५ मिलियन डॉलर) के निर्देशक एडम विन्गार्ड की अगली फिल्म दो पॉपुलर दैत्याकार आकृतियों पर है ही इसका बजट भी दैत्याकार बताया जा रहा है । गॉडज़िला और किंग कॉन्ग पर फिल्म गॉडज़िला वर्सेज कॉन्ग का बजट भी बहुत बड़ा है । एडम और इस फिल्म के निर्माता स्टूडियोज लीजेंडरी एंटरटेनमेंट और वार्नर ब्रदर्स के बीच फिल्म गॉडज़िला वर्सेज कॉन्ग का निर्देशन करने के लिए एक समझौता हो गया है । २०१४ में रिलीज़ फिल्म गॉडज़िला को मिली ज़बरदस्त सफलता से इस जापानी दैत्याकृति की अमेरिकी क्या दुनिया के दर्शकों में लोकप्रियता का पता चलता था । फिर, इस साल १० मार्च को रिलीज़ फिल्म कॉन्ग : स्कल आइलैंड के ज़बरदस्त बिज़नस ने भी इसकी पुष्टि कर दी । गॉडज़िला की सफलता के बाद फिल्म के सीक्वल गॉडज़िला: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स की शूटिंग तेज़ी से की जा रही है । अब लीजेंडरी और वार्नर ब्रदर्स की गॉडज़िला वर्सेज कॉन्ग की स्क्रिप्ट पर टेरी रोश काम कर रहे हैं । उनके खाते में पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन जैसी सुपरहिट सीरीज दर्ज है । जहाँ तक फिल्म की कहानी का सवाल है, इस फिल्म के दैत्य दक्षिण प्रशांत में कहीं देखे जायेंगे । लेकिन फिलहाल तो दर्शकों को २२ मई २०२० तक इंतज़ार करना होगा ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 3 June 2017
बजट से भी दैत्याकार होगी गॉडज़िला वर्सेज कॉन्ग
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment