द शैलोज़ (२०१६) और
हालिया रिलीज़ ४७ मीटर्स डाउन में समुद्र के गहरे पानी में शार्क के हमले की कहानी
को भय और थ्रिल के ज़रिये दिखाया गया था।
साबित होता था कि शार्क के हमले से जीने के लिए जद्दोजहद करनी होती
है। लेकिन पानी के अंदर बिना शार्क के भी
जान जोखिम में पड़ सकती है। २० जून को
रिलीज़ होने जा रही मैट इस्कन्दरी
निर्देशित थ्रिलर फिल्म १२ फ़ीट डीप इसे अपने दर्शकों को महसूस करा सकती है। दो बहाने ब्री (नोरा-जेन नूंए) और जोंना
(अलेक्सांद्रा पार्क) ओलिंपिक के लिए बनाये गए पूल में १२ फ़ीट की गहराई में उस समय
फंस जाती हैं, जब वह पूल के फाइबर ग्लास कवर के नीचे
धोखे से फंस जाती है। इन दोनों बहनों को
कड़ाके की ठण्ड की रात का सामना करते हुए खुद को बचाना है। ऐसे भयानक समय में पूल की रखवाली करने वाली क्लारा
को भी अपना पुराना हिसाब चुकाने का मौका मिल गया है। फिल्म में डिआने फर क्लारा का किरदार कर रहीं
हैं। सॉ फ्रैंचाइज़ी के टोबिन बेल भी इस फिल्म में दिखाई देंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 24 June 2017
१२ फीट डीप: पुराना हिसाब चुकाना है !
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment