Tuesday 27 June 2017

सलमान खान की ट्यूबलाइट के ६४ करोड़ ७७ लाख

ईद वीकेंड पर रिलीज़ सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट से ट्रेड को बेहद उम्मीद थी कि ४५५० प्रिंट्स पर रिलीज़ हो रही यह फिल्म दक्षिण की फिल्म बाहुबली २ के कलेक्शन को पछाड़ देगी।  लेकिन, हुआ ठीक उल्टा ।  ट्यूबलाइट का कलेक्शन त्योहारी वीकेंड के अनुरूप तो बिलकुल भी नहीं था, बल्कि सलमान खान की फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन के मुकाबले भी सातवें नंबर का था । ट्यूबलाइट ने पहले दिन २१.१५ करोड़ का कलेक्शन किया तो लगा था कि अलविदा की नमाज़ का असर है । लेकिन, दूसरे दिन भी इस फिल्म ने सिर्फ दो लाख ही ज्यादा कमाए । जबकि वीकेंड का पहला शनिवार था । सन्डे को ट्यूबलाइट का कलेक्शन ट्यूबलाइट की तरह धीमा आगे बढ़ाते हुए २२.४५ करोड़ का हुआ । यानि १.२८ करोड़ का इजाफा । सन्डे की छुट्टी वाले दर्शकों की भीड़ जुटाने के लिहाज़ से यह निराशाजनक था । अब सलमान खान और उनकी फिल्म को ईद के दिन के दर्शकों पर निर्भर करना पड़ रहा है, ताकि चार दिन में ही सही फिल्म  १०० करोड़ का बिज़नस कर सके । ट्यूबलाइट से पहले रिलीज़ सलमान खान की तीन फिल्मों ने वीकेंड में १०० करोड़ का बिज़नस किया है । सलमान खान की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म प्रेम रतन धन पायो दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ हुई थी तथा फिल्म ने १२९.७७ करोड़ का कलेक्शन किया था । ईद और स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म एक था टाइगर ने १००.१६ करोड़ और बजरंगी भाईजान ने १०२.६ करोड़ का बिज़नस किया था । वीकेंड में १०० करोड़ से कम का बिज़नस करने वाली तीन फिल्मों में बॉडीगार्ड ने ८८.७५ करोड़, किक ने ८३.८३ करोड़ और दबंग २ ने ६५ करोड़ का कलेक्शन किया था  सलमान खान की ट्यूबलाइट वीकेंड कलेक्शन के लिहाज़ से जय हो (६०.६८ करोड़), दबंग (४८.५० करोड़) और रेडी (४०.६५ करोड़) से ही आगे हैं । २००९ में वांटेड से सलमान खान की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया बिज़नेस करने का सिलसिला बनाया था।  वांटेड ने बॉक्स ऑफिस पर कुल ६१ करोड़ कमाए और सुपर हिट फिल्मों में शुमार की गई। अगले साल रिलीज़  फिल्म दबंग (१४१ करोड़) आल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म मानी जाती हैं।  हालाँकि, इस बीच सलमान खान की तीन रिलीज़ फ़िल्में मैं और मिसेज खन्ना, लंदन ड्रीम्स और वीर बॉक्स ऑफिस पर या तो बुरी तरह से पिटी या औसत से कम गई। इस लिहाज़ से सलमान खान यह कह सकते हैं कि उनकी फिल्म ट्यूबलाइट  ने पहली सुपर हिट फिल्म वांटेड के टोटल कलेक्शन से कही ज़्यादा कलेक्शन वीकेंड में कर लिया।  लेकिन, ११ महीना पहले बॉक्स ऑफिस का सुलतान साबित हो रहे सलमान खान की फिल्म के लिए ऐसा वीकेंड फिल्म के ट्यूबलाइट होने की ओर ही संकेत करता है। 

राजेंद्र कांडपाल 

No comments: