आमिर ज़फर और सोनाली ज़फर का थ्रिलर कॉमेडी शो त्रिदेवियाँ, तीन देवियों धनश्री उर्फ़ धनु, तनुश्री उर्फ़ तनु और मान्या उर्फ़ मनु की सीक्रेट सर्विस की दिलचस्प दास्ताँ हैं। यह तीनों एक एजेंट दीनानाथ चौहान के लिए जासूसी का काम करती हैं। इस सीरियल के चारों मुख्य करैक्टर ऐश्वर्या सखूजा, समायरा राव, शालिनी सहोता और ऋतुराज ने किये हैं। इस शो की अब तक रिलीज़ १४० से ज़्यादा कड़ियों में तीनों देवियां अपने कारनामों से दीनानाथ की मदद करती ही है, दर्शकों का मनोरंजन भी कर ले जाती हैं। इस सीरियल में अब एक बैंक चोर आने वाला है। यह बैंक चोर हैं रितेश देशमुख। रितेश देशमुख की १६ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म बैंक चोर में रितेश बैंक चोर चम्पक का किरदार कर रहे हैं, जो अपने दो मूर्ख साथियों के साथ बैंक चोरी को अंजाम देता है। वह अपनी फिल्म के प्रचार में त्रिदेवियाँ का पूरा एपिसोड इस्तेमाल कर रहे हैं। इस एपिसोड में क्या होगा ? सवाल है कि यह बैंक चोर त्रिदेवियों के बीच क्या कर रहा है ? क्या वह वहां भी चोरी करने गया है ? क्या इसमें उसके दोनों मूर्ख साथी भी शामिल हैं ? क्या इन तीनों के पीछे सीबीआई अफसर अमजद खान भी त्रिदेवियों के घर पहुँच जाता है ? इन सभी सवालों का जवाब त्रिदेवियाँ देख कर ही मिल सकता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 10 June 2017
'बैंक चोर' के साथ 'त्रिदेवियाँ'
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment