Wednesday, 7 June 2017

दुनिया पर छाई इजराइल की वंडर वुमन

हॉलीवुड की पहली महिला सुपर हीरो वाली फिल्म वंडर वुमन पूरी दुनिया में ज़बरदस्त तहलका मचा रही है।  इस फिल्म का पहले दिन का बिज़नस, गुरुवार की रात के प्रीव्यू से हुई कमाई को मिला कर ३८.८५ मिलियन डॉलर अनुमानित किया जा रहा है यह बिज़नस पहली गार्डियन्स ऑफ़ द गैलेक्सी के बराबर है । इस फिल्म ने भी थर्सडे प्रीव्यू में ११.२ मिलियन का बिज़नस करते हुए ३७.८ मिलियन डॉलर का बिज़नस किया था  गार्डियन्स ऑफ़ गैलेक्सी की ओपनिंग ९४.३ मिलियन की हुई थी । इसे देखते हुए वंडर वुमन को ९५ से १०० मिलियन डॉलर की ओपनिंग मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है  दिलचस्प तथ्य यह है कि इस पहली महिला सुपर मैन फिल्म को देखने के लिए महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले ४ प्रतिशत ज्यादा है । वंडर वुमन ने ओवरसीज मार्किट में ४७.१ मिलियन की ओपनिंग लेकर कुल ८५.९५ मिलियन का बिज़नस कर लिया है। यहाँ एक दिलचस्प बात यह है कि वंडर वुमन को इजराइल के दर्शकों से ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है, जबकि लेबनान में यह फिल्म बैन कर दी गई है। वंडर वुमन को इजराइल का समर्थन और लेबनान का विरोध इस लिए मिल रहा है कि फिल्म में अमेज़न की राजकुमारी डायना उर्फ़ वंडर वुमन का किरदार करने वाली अभिनेत्री गाल गैडोट इसरायली हैं।  वह ३० अप्रैल १९८५ को इजराइल में रॉश हाइन में जन्मी हैं।  उन्होंने  २००४ में मिस इजराइल का खिताब जीता है। वह मार्शल आर्ट्स जानती हैं और मॉडल भी रह चुकी हैं। इस कमन्द इस्तेमाल करने वाली नायिका को पूरे इजराइल में ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है। इजराइल के पूरे सोशल मीडिया में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम पर ऑनलाइन गाल गैडोट का समर्थन किया जा रहा है।  वंडर वुमन की पोस्ट से यह माध्यम पटे पड़े हैं।  उन्हें इजराइल का एम्बेसडर बताया जा रहा है। इजराइल का एक अखबार लिखता है, "कोई ऐसा इसरायली नहीं हैं, जो गाल गैडोट का समर्थन नहीं कर रहा।  इजराइल के तमाम मुख्य उत्पादों पर गाल गैडोट छाई हुई हैं।"  गाल गैडोट की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से भी लगाया जा सकता है कि इजराइल से एक दूसरी अभिनेत्री जेरूसलम में जन्मी नताली पोर्टमैन भी उनसे पिछड़ गई हैं। इस समर्थन से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर यह समर्थन बॉक्स ऑफिस पर नज़र आया तो यह फिल्म चार दिन के वीकेंड में १.८ मिलियन डॉलर का बिज़नेस कर ले जाएगी।  यह बॉक्स ऑफिस पर किसी फिल्म का बहुत बड़ा बिज़नेस होगा। वार्नर ब्रदर्स का भी इस साल का बड़ा बिज़नेस होगा। यहाँ बताते चलें कि २०११ में हैरी पॉटर एंड द डथली होलोज पार्ट २ ने १.२ मिलियन डॉलर की ओपनिंग ली थी।  २०१६ में गाल गैडोट के वंडर वुमन का इसरायली दर्शकों से परिचय कराने वाली फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डौन ऑफ़ जस्टिस ने १.१ मिलियन डॉलर का फर्स्ट वीकेंड किया था।  इसी कारण से वंडर वुमन लेबनान में बैन का शिकार हो गई।  हालाँकि, लेबनान काफी उदार देश माना जाता है। इसके बावजूद लेबनान का सेंसर किसी शत्रु देश की फिल्म की रिलीज़ की मंज़ूरी नहीं देता है।  चूंकि, गाल गैडॉट इसरायली हैं, इसलिए वंडर वुमन दुश्मन देश की फिल्म बन जाती है।  इसीलिए, फिल्म के टिकट बेच चुके बेरूत के सिनेमाघरों ने बुधवार को सरकारी आदेश मिलने के बाद वंडर वुमन के पोस्टर उतार दिए।  बहरहाल, इजराइल की कुछ चुनिंदा ऊंची ऊँची इमारतों पर गाल गैडोट के चहरे वाले वंडर वुमन के पोस्टर लगे हुए हैं और उन्हें शीर्षक दिया गया है- गाल गैडोट ! 'हमें तुम पर गर्व है'।  'हमारी वंडर वुमन' । 

No comments: