Sunday, 11 June 2017

सात हजार प्रिंट्स में रिलीज़ होगी २.०

बाहुबली २ ने भारतीय फिल्मकारों के सामने ऎसी चुनौती पेश कर दी है कि हर कोई इस चुनौती को पाना भी चाहता है और घबरा भी रहा है। ख़ास तौर पर दक्षिण के फिल्म निर्माता बाहुबली २ की चुनौती का सामना करने के लिए कमर कस रहे हैं। दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार की फिल्म २.० के निर्माता बाहुबली २ की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। अभी तक पांच भाषाओं में रिलीज़ हो रही दक्षिण की फिल्मों से अलग २.० को १५ भाषाओं में रिलीज़ किया जायेगा। रजनीकांत की २०१० की हिट फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म २.० इस साल अक्टूबर में दिवाली वीकेंड में रिलीज़ होने जा रही थी। परन्तु अब इसकी रिलीज़ को अगले साल जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है। उस समय यह खबर थी कि अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन और आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार से टकराव टालने के लिए २.० की रिलीज़ को टाला गया। जबकिहकीकत यह थी कि २.० को जापानीचीनी और कोरियाई सहित दुनिया की कई मुख्य भाषाओं में भी डब किया जाना है। इसके लिए कम से कम तीन महीने की ज़रुरत थी। इसके अलावा फिल्म के निर्माताओं का इरादा फिल्म को घरेलु बाजार में सात हजार प्रिंट्स में रिलीज़ करने का है। इससे बाहुबली २ का साढ़े छः हजार प्रिंट्स मे रिलीज़ का रिकॉर्ड टूट जायेगा। शंकर निर्देशित फिल्म २.० में अक्षय कुमार खल भूमिका कर रहे हैं। फिल्म गणतंत्र दिवस वीकेंड पर २५ जनवरी २०१८ को रिलीज़ होगी।           

No comments: