Sunday, 25 June 2017

सलमान खान की ट्यूबलाइट हुई फ्यूज

कहाँ उम्मीद की जा रही थी कि सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट बाहुबली २ के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी।  मगर हुआ उल्टा।  ट्यूबलाइट ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ २१.१५ करोड़ का बिज़नेस किया।  यह फिल्म इस साल रिलीज़ बाहुबली २ के बाद खडी ज़रूर है।  लेकिन, बाहुबली २ के ४१ करोड़ के बिज़नेस के काफी पीछे है।  ख़ास बात यह है कि तेलुगु फिल्मों ने हिंदी फिल्मों को चुनौती देनी शुरू कर दी है।  ख़ास तौर पर विदेशी बाज़ार में।  अमेरिका में तेलुगु डीजे ने बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की ट्यूबलाइट फ्यूज ही कर दी । साफ़ तौर पर अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर तेलुगु फिल्मों का जलवा अभी कायम है । बाहुबली २ के बाद तेलुगु फिल्म दुव्वाडा जगन्नाधम ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर ११वे नंबर की ओपनिंग ली है।  इस फिल्म ने सलमान खान की फिल्म के मुक़ाबले दुगुने से ज़्यादा कलेक्शन किया है।  जहाँ, ट्यूबलाइट ने अमेरिका में ३०१ पर्दों के साथ बॉक्स ऑफिस पर १.३९ करोड़ बटोरे, वहीँ ट्यूबलाइट के मुकाबले आधे स्क्रीन्स पर रिलीज़ दुव्वाडा जगन्नाधम ने ३.३९ करोड़ लपक लिए। इस हरीश शंकर इस रोमांटिक एक्शन फिल्म में अल्लू अर्जुन नायक है।  फिल्म में उनकी नायिका पूजा हेगड़े हैं।  पूजा हेगड़े ने एक हिंदी फिल्म हृथिक रोशन के साथ मोहनजोदड़ो की है।  डीजे की सफलता से साफ़ है कि बॉलीवुड को अपने सुपर स्टारों की ताकत को समझना होगा और कुछ ऎसी फ़िल्में बनानी होंगी, जो वर्ल्ड वाइड बिज़नेस कर सके।  अन्यथा, दक्षिण की फ़िल्में उनका रास्ता रोकने आ रही हैं।  

No comments: