इम्तियाज़ अली की फिल्म जब हैरी मेट सेजल के संवाद में 'इंटरकोर्स' शब्द के इस्तेमाल पर पहलाज निहलानी की चेयरमैनी वाली सेंसर बोर्ड ने ऐतराज़ जताया है. तब से परेशानहाल घूम रहा है ५२ साल का खान और ४६ साल का इम्तियाज़ अली. दरअसल होता यह था कि लीला सेमसन के सेंसर बोर्ड में इंटरकोर्स की लीला पर कभी ऐतराज़ नहीं किया गया. हर दूसरी फिल्म का आवारा हीरो लफंगी हीरोइन से पूछा करता था कि क्या इंटरकोर्स कर लिया या करेगी ? लगता है कि ५२ साल का हैरी (शाहरुख़ खान) की २९ साल की सेजल (अनुष्का शर्मा) से पूछ कर ही मानेगा कि इंटरकोर्स करेगी या नहीं. यही तो फिल्म हिट कराने का फार्मूला है. सुन रहो अबराम ! अपने टेस्ट ट्यूब पापा का छिछोरापन !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 27 June 2017
'इंटरकोर्स' के लिए परेशान खान (शाहरुख़) और अली (इम्तियाज़ )
Labels:
ये ल्लों !!!

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment