मेडिकल के पांच छात्र एक खतरनाक प्रयोग करते हैं। वह जानना चाहते हैं कि जीवन के बाद क्या है ? इस प्रयोग में वह थोड़े समय के लिए अपने दिलों की धड़कने रोक लेते हैं। इस प्रकार से उन्हें जो अनुभव होता है, वह आपस में साझा करते जाते हैं। लेकिन जैसे जैसे उनका यह प्रयोग खतरनाक होता जाता है, अपने अतीत में किये गए पापों का अनुभव करने लगते हैं। वह एक दूसरे के अनुभवों में प्रवेश करने लगते हैं। जिसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। यह कहानी डायरेक्टर नील्स आर्डेन ऑप्लेव की साइंस फिक्शन साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म फ्लैटलाइनर्स की। बेन रिप्ले की लिखी यह फिल्म १९९० में रिलीज़ माइकल डगलस द्वारा निर्मित जोएल शुमेशर निर्देशित फिल्म फ्लैटलाइनर्स का सीक्वल है। फिल्म में एलन पेज, डिएगो लूना, निना डोब्रे, जेम्स नॉर्टन, कीरसे क्लेमॉन्स और कीफर सुदरलैंड की भूमिकाएं अहम् हैं। १९९० की फिल्म फ्लैटलाइनर में कीफर सुदरलैंड ने मेडिकल छात्र नेल्सन राइट का किरदार किया था, जो अपने बाकी चार दोस्तों को जीवन के पार क्या देखने के लिए प्रेरित करता है। इस सीक्वल फिल्म में वह अब डॉक्टर नेल्सन राइट बन गया है। इन दोनों फिल्मों को जोड़ने का काम नेल्सन का किरदार ही करता है। यह फिल्म २९ सितम्बर को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 17 June 2017
पांच मेडिकल छात्रों का खतरनाक प्रयोग
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment