Wednesday, 22 August 2018

बांड फिल्म से बाहर हुए डैनी बॉयल

मई में, निर्माता बारबरा ब्रॉकली और माइकल जी विल्सन ने, ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के निर्देशक डैनी बॉयल को अगली जेम्स बांड फिल्म के निर्देशन की कमान सौंपते समय डैनी को असाधारण प्रतिभा वाला निर्देशक बताया था।

जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू होनी थी।

जेम्स बांड के किरदार के लिए, एक बार फिर, डेनियल क्रैग को फिर ले लिया गया था।

लेकिन, तीन महीने बाद ही, परिस्थितियां बदल गई लगती हैं।

२१ अगस्त को, एक ट्वीट के ज़रिये, बारबरा ब्रॉकली, माइकल जी विल्सन और डेनियल क्रैग ने यह ऐलान किया कि क्रिएटिव डिफ्रेंसेज़ पैदा हो जाने के कारण, डैनी बॉयल ने बांड २५ फिल्म छोड़ दी है।

डैनी और तीनों के बीच किस प्रकार के क्रिएटिव डिफरेंस थे, यह नहीं बताया गया है। डैनी बॉयल की तरफ से भी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

जेम्स बांड फ़िल्में, उद्योग की सबसे अधिक महत्वपूर्ण फ़िल्में बन गई है।

निर्देशक सैम मेंडिस द्वारा निर्देशित  पिछली दो बांड फिल्मों का पूरी दुनिया में कारोबार इसका प्रमाण है।

स्काईफॉल (२०१२) ने पूरी दुनिया में  १ बिलियन डॉलर से ज़्यादा का  ग्रॉस किया है। स्पेक्टर (२०१५) भी ८८० मिलियन डॉलर का ग्रॉस कर चुकी है।

इस लिहाज़ से इस २५बी बांड फिल्म का काफी महत्त्व है।

अभिनेता डेनियल क्रैग पांचवी बार जेम्स बांड बनने जा रहे हैं।

अब देखने वाली बात यह है कि बांड २५ का निर्देशन कौन करेगा ? क्या इस बदलाव के कारण, बांड २५ की अगले साल अक्टूबर/नवंबर में रिलीज़ की तारीखों में कोई बदलाव होगा ?




राहुल साठे का एल्बम याद तेरी  - क्लिक करें 

No comments: